नई दिल्ली। दिल्ली असेंबली में लोकपाल बिल पर चर्चा के दौरान सीएम केजरीवाल ने सैलरी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया। यही नहीं, जनलोकपाल बिल पास करने को लेकर केजरीवाल ने केंद्र को धमकी भी दे डाली। केजरीवाल के भाषण के बाद दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल बिल पास हो गया। पीएम पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि 1 लाख की सैलरी कोई ज्यादा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी से अगर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनकी सैलरी पूछ ली तो? यह कहते हुए केजरीवाल जोर से हंसे। केजरीवाल ने कहा कि पीएम की सैलरी 8-10 सैलरी होनी चाहिए। उन्होंने लोकपाल बिल पास करने से रोके जाने पर केंद्र सरकार को धमकी देते हुए कहा-हम लोकपाल बिल पास कराने के लिए सारे एमएलए को लेकर एलजी, प्रेसिडेंट और पीएम से भी मिलेंगे। लेकिन अगर इसके बाद भी अगर केंद्र ने बिल पास नहीं किया तो हमें उंगली टेढ़ी भी करना आता है।
केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में पीएम की सैलरी को लेकर गलत आंकड़े दिए। केजरीवाल ने पीएम की सैलरी एक लाख रुपए बताई। जबकि पीएम को हर महीने करीब 1.60 लाख रुपए मिलते हैं। इसमें भत्ते वगैरह शामिल हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।