मथुरा (भोलेश्वर उपमन्यु)। पत्रकरों की आए दिन हो रही हत्या, शोषण एवं पुलिस उत्पीडन के खिलाफ अब पत्रकारों को एकजुट होना होगा। यदि अब भी पत्रकार अपनी सुरक्षा के लिए खड़े नहीं हुए तो उनका अस्तित्व मिट सकता है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के आह्वान पर सात दिसंबर को पत्रकार संसद का घिराव करेंगे। इसी संदर्भ में शनिवार को उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट के नेतृत्व में पत्रकारों ने सिटी मजिस्ट्रेट विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा।
उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि पत्रकार सुरक्षा अधिनियम की गठन की मांग को लेकर देशभर के पत्रकार सात दिसंबर कल को संसद का घेराव करेंगे। ज्ञापन में भारत देश में पत्रकारों के जीवन एवं मान-सम्मान की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा काूनन बनाये जाने की मांग की। श्री उपमन्यु ने कहा कि सात दिसंबर को संसद घेराव में जनपद से बड़ी संख्या में पत्रकार दिल्ली के लिए कूच करेंगे। दिल्ली में आयोजित बैठक की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इसकी तैयारियां शुरु कर दी है। उन्होंने सात दिसंबर को दिल्ली जाने वाले पत्रकारों से ब्रज प्रेस क्लब कार्यालय पर संपर्क कर अपना नाम लिखाने को कहा है। मथुरा में गत दिवस इलेक्ट्राॅनिक चेनल के पत्रकार गजेन्द्र चैधरी के साथ जिला अस्पताल में हुई घटना के संबंध में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया, जिसमें घटना की न्यायिक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की गई। इस घटना से जिले भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
ज्ञापन देने वालों में नितिन गौतम, पवन नवरत्न, मोहनश्याम शर्मा, परवेज अहमद, गोविंद भारद्वाज, मातुल शर्मा, विनोद अग्रवाल, उमर कुरैशी, अरूण चतुर्वेदी, सुरेश सैनी, विवेक प्रिय आर्य, गौरव सिरोही, बीएस छौंकर, हरीश माहौर, अनिरूद्ध शर्मा, योगेश गौतम, अशफाक चैधरी, गजेन्द्र चैधरी, गिरीश कुमार, अनिल अग्रवाल, गोपाल वर्मा, रामकुमार राघव, सौरभ गौतम, रवि चैधरी, पवन गौतम, गौरव शर्मा, सोमेन्द्र भारद्वाज, मुकेश कुशवाह आदि थे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।