ताज़ा ख़बर

डीडीसीए मामले में जेटली के खिलाफ नहीं झुकेंगे कीर्ति आजाद

नई दिल्ली। बीजेपी सासंद कीर्ति आजाद ने साफ कर दिया है कि वह डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ नहीं झूकेंगे। कीर्ति आजाद रविवार को इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें कुछ अहम तथ्यों का खुलासा करेंगे। मालूम हो कि गुरुवार को ही बीजेपी और संघ के बीच पुल का काम करने वाले रामलाल ने कीर्ति आजाद के साथ करीब आधे घंटे की बैठक की थी। इस बैठक में रामलाल ने उन्हें संसद के अंदर और बाहर इस मुद्दे को नहीं उठाने की सलाह दी थी। आजाद ने कहा, ‘मेरी लड़ाई भ्रष्टाचार की तरफ है और मैं इसे जारी रखूंगा।’ दरअसल भाजपा के महासचिव रामलाल ने आज दिन ने कीर्ति आजाद को फोन किया था और वह उनसे बात करके उन्हें इस बात के लिए मनाना चाहते थे कि इस मौके पर वह जेटली का विरोध न करें क्योंकि डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर वह विपक्ष के हमले का सामना कर रहे हैं। इस सलाह से किनारा करते हुए दरभंगा के सांसद ने पार्टी नेतृत्व द्वारा उनकी आवाज को दबाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, ‘इन अफवाहों पर न जाएं कि मुझे दबा लिया गया है। मेरी लड़ाई खेलों में भ्रष्टाचार के खिलाफ है और यह जारी रहेगी।’ आजाद ने कहा कि वह डीडीसीए में भ्रष्टाचार का खुलासा करने के लिए रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जेटली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार के कार्यालय पर मंगलवार को सीबीआई के छापे के बाद शुरू हुई गर्मागर्मी की आंच कुछ ही देर में जेटली तक जा पहुंची। आजाद काफी समय से डीडीसीए में जेटली के कार्यकाल के धुर विरोधी रहे हैं और वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते रहे हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानि डीडीसीए के 1999 से लेकर 2013 तक चेयरमैन रहे। जेटली पर आरोप है कि उनके कार्यकाल में डीडीसीए में आर्थिक अनियमितताएं हुई हैं। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और आप के बाद कीर्ति आजाद ने भी जेटली पर आरोप लगाए हैं। कीर्ति आजाद ने दावा किया कि बेदी, मनिंदर और सुरिंदर खन्ना उनके साथ हैं। कीर्ति आजाद ने आरोप लगाए हैं कि जेटली के कार्यकाल के दौरान 14 फर्जी कंपनियों को 87 करोड़ रुपये दिए गए। स्टेडियम 24 करोड़ के बजाय 57 करोड़ में बनाया गया। उन्होंने कहा कि उनके किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं हैं। कीर्ति आजाद ने यह भी कहा कि वे इस अनियमितता के बारे में लगातार अरुण जेटली को बताते रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: डीडीसीए मामले में जेटली के खिलाफ नहीं झुकेंगे कीर्ति आजाद Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in