ताज़ा ख़बर

पाठक पुरस्कार से नवाजे नीरजा, पंत संग अनुज

मथुरा (भोलेश्वर उपमन्यु )। इस साल का प्रतिष्ठित पण्डित पं. हर प्रसाद पाठक स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार लखनऊ की डा. नीरजा द्विवेदी को उनकी पुस्तक आलसी गीदड़ के लिए, अल्मोड़ा के रमेश चंद पंत को 44 कविताएं के लिए तथा 8 साल के साहित्यकार अनुज अनुभव को ऊंच नीच का फाफड़ा के लिए दिया गया है। इस मौके पर पूर्व पुलिस महानिदेशक डा. महेश द्विवेदी ने कहा कि साहित्य समाज की दशा का आइना दिखाने एवं दिशा देने में महत्वपूर्ण किरदार अदा करता है। समारोह में परसेवा के लिए प्रशांत कुमार जादौन, डा. ओम शिवराज, डा. कन्हैया लाल पाण्डेय, इं. आरसी भाटिया, चंद्रपाल शर्मा रसिक हाथरसी, गाफिल स्वामी को भी शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार समिति ने समारोह का आयोजन पंचवटी कालौनी स्थित आलोक पब्लिक स्कूल में किया। प्रथम सत्र का आरंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक महेश द्विवेदी, मंचाध्यक्ष डा. अनिल गहलौत, पूर्व प्राचार्य सुभाष चंद गुप्त ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण संग दीप प्रज्ज्वलित कर किया। हर प्रसाद पाठक के चित्र पर माल्यार्पण आगरा के आयकर कमिश्नर राजर्षि द्विवेदी ने तथा बाल साहित्य के पुरोधा डा. राष्ट्रबंधु के चित्र पर डा. दिनेश पाठक शशि ने किया। सरस्वती वंदना अशोक अज्ञ ने की। द्वितीय सत्र में डा. दिनेश पाठक शशि द्वारा संपादित पुस्तक कब टूटेंगी बेड़िया लोकार्पित की गई। राजर्षि द्विवेदी ने कहा कि इस साहित्यिक आयोजन में प्रतिभागिता करना भाग्य है और आयोजन करना सौभाग्य है। इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, डा. रमाशंकर पाण्डेय, हरिदत्त चतुर्वेदी हरीश, डा. महेश द्विवेदी, मोहन लाल मोही, अरुण भदावरी, अवधेश महारथी, आचार्य नीरज शास्त्री, चंद्र प्रकाश शर्मा, आचार्य निर्मल, डा. के उमराव विवेकनिधि, लाखन सिंह हलचल, मनुज भारत, अनुपम गौतम, जितेंद्र विमल, डा. इंदु चतुर्वेदी, मनोज शर्मा, मनोज राठौड, मनीष मदिर, रसिक हाथरसी, सक्षम पाठक ने काव्य सरिता प्रवाहित कर समां बांधा। कार्यक्रम में सानिका पाठक, डा. रेणु पचौरी, शशि पाठक, अंजीव रावत, शैल गौतम, आकाश पाठक, विजय लक्ष्मी सव्यसाची, सागर पाठक, रिषभ चतुर्वेदी, कौशल कुमार, जितेंद्र सेंगर, पूनम चतुर्वेदी, आकाश सव्यसाची, भोलेश्वर उपमन्यु सहित अनेक साहित्यकार, कवि व साहित्य के चितेरे मौजूद थे। संचालन ऐंकर अनुपमा पाठक ने एवं आभार प्रभु दयाल पाठक ने व्यक्त किया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पाठक पुरस्कार से नवाजे नीरजा, पंत संग अनुज Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in