नई दिल्ली। भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद आज 60 साल को हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक अपने जन्मदिन की पार्टी में दाऊद अंडरवर्ल्ड को अलविदा कहने वाला है, यानी वो शख्स जिसने हमारे मुल्क को अनगिनत जख्म दिए, वो शख्स जिसके हाथ सैकड़ों हिंदुस्तानियों के खून से रंगे हैं, वो अपराध की दुनिया से ‘रिटायरमेंट’ लेने वाला है। इसी पार्टी में दाऊद अपने वारिस का भी ऐलान करने वाला है। जब पार्टी पूरे शबाब पर होगी तब दाऊद ये ऐलान करेगा कि उसकी मिल्कियत का मालिक कौन होगा। कौन होगा वो शख्स जो उसकी हजारों करोड़ की दौलत का मालिक बनेगा? दाऊद का वारिस बनने की होड़ में उसके सगे शामिल हैं तो काले धंधे में शामिल उसके राजदार भी हैं। अब देखना ये है कि दाऊद 26 दिसंबर को किसका नाम लेता है। 60 साल के होने के मौके को यादगार बनाने के लिए दाऊद का करीबी छोटा शकील और भाई अनीस इब्राहिम ने दिन-रात एक कर दिया है। पूरी दुनिया से मेहमानों को बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक दाऊद के इस जश्न में शामिल होने के लिए- दुबई, केन्या, नैरोबी, लंदन, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल और मुंबई से मेहमान और रिश्तेदार आएंगे। साथ ही साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाक फौज के कुछ आला अफसर और कुछ राजनेता भी इस जश्न में शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक दाऊद की साठवीं सालगिरह बेहद खुफिया ठिकाने पर मनाई जाएगी। जिसकी जानकारी जश्न में शामिल होने वाले मेहमानों को भी पाकिस्तान पहुंचने के बाद ही दी जाएगी। हालांकि खुफिया सूत्रों के मुताबिक दाऊद के जन्मदिन का जश्न कराची के पहाड़ी इलाके नूरियाबाद में बनी उसकी कोठी में मनाया जा सकता है। दाऊद के जन्मदिन के मौके पर उसका पूरा परिवार और करीबी रिश्तेदार भी जुटेंगे। सूत्रों के मुताबिक भारत से भी कई लोगों को डॉन की बर्थडे पार्टी का बुलावा आया है। इसी बर्थ डे पार्टी में सामने आएगा वो नाम जो डी कंपनी काले धंधों का सरगना बनेगा। सूत्रों के मुताबिक दाऊद की बड़ी बेटी माहरूख उसके बेहद करीब है। माहरुख की शादी पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुई है। वो अपने परिवार के साथ पाकिस्तान में ही रहती है। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दाऊद ने दुबई में अपनी कुछ महंगी संपत्तियां अपनी बेटी माहरूख और उसके पति जुनैद के नाम कर दी है। हालांकि दाऊद ने अब तक आधिकारिक तौर पर माहरुख को अपना उत्तराधिकारी नहीं बनाया है। सवाल ये भी उठता है कि क्या दाऊद का वारिस उसके काले धंधे को कोई राजदार होगा। क्या छोटा शकील दाऊद के साम्राज्य का इकलौता शहंशाह बनेगा या फिर छोटा भाई अनीस भाई की अमानत को संभालेगा।
कुछ समय पहले तक यही माना जाता था कि दाऊद की मिल्कियत अगर कोई संभालेगा तो वो छोटा शकील ही होगा। वो छोटा शकील जो उसका दाहिना हाथ है। उसका वफादार है और करीब 40 साल से दाऊद के हर गुनाह में बराबर का साझेदार है। सूत्रों को मुताबिक दाऊद नहीं चाहता है कि उसके सबसे बड़े ऐलान के बाद उसके साथियों और उसके परिवार के बीच किसी तरह का झगड़ा हो या किसी तरह की कोई खटास आए। इसलिए बर्थडे पार्टी में शामिल होने वाले हर शख्स को कसम दिलाई जाएगी कि वो अंडरवर्ल्ड डॉन का हर फैसला मानेंगे। साथ ही जिस किसी को वो अपना वारिस चुनेगा उसे सर्वसम्मति से कबूल किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक दाऊद ने अपने वारिस का ऐलान करने से पहले अपने सबसे खास साथी छोटा शकील को भरोसे में लिया और साथ ही साथ अपने छोटे भाई अनीस इब्राहिम को भी अपनी इच्छा बताई। दोनों ने दाऊद के इस फैसले का सम्मान करते हुए इस मौके को यादगार बनाने की तैयारी की है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।