भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों के चुनावों में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. यहां मुख्योमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जादू फीका पड़ता दिख रहा है. आठ नगरीय निकायों में से पांच पर कांग्रेस ने जीत हासिल की, जबकि भाजपा तीन जगहों पर सिमट गई. पिछले चुनावों में इन आठ जगहों में से सात पर भाजपा ने जीत हासिल की थी यानी कांग्रेस ने उससे चार नगरीय निकाय छीन लिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की सीहोर नगर पालिका और शाहगंज नगर परिषद में भाजपा ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा मंदसौर नगर पालिका पर भाजपा का कब्जाष बरकरार रहा है.
रतलाम लोकसभा उप-चुनाव के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर जोरदार वापसी करते हुए शाजापुर नगर पालिका के अलावा भेड़ाघाट, ओरछा, रतलाम जिले की धामनोद और सीधी जिले की मझौली में जीत का परचम लहराया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में भाजपा ने नगर पालिका चुनाव में जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की अमिता अरोड़ा ने 7523 वोटों से जीत हासिल की है. पार्षद पद के लिए चुनाव में 35 सीटों में से भाजपा ने 19 वार्ड में जीत हासिल की है. कांग्रेस के उम्मीदवारों को केवल तीन वार्ड में जीत हासिल हुई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की शाहगंज नगर परिषद में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. भाजपा के उम्मीदवारों ने सभी 15 वार्डों में जीत दर्ज की हैं. कांग्रेस यहां खाता भी खोल नहीं सकी है. नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में भी भाजपा के भैयालाल गौर ने 1870 वोट से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के नरेश गौर को करारी शिकस्त दी. जबलपुर जिले के पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की शैला जैन ने जीत दर्ज की है. नगर पंचायत के 15 वार्डों में से 10 जगहों पर भी कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है.
कांग्रेस की शैला जैन ने यहां भाजपा की मालती व्यास को करीब 600 मतों से हरा दिया. शैला जैन को 1800 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार को करीब 1200 वोट मिलें. अध्यक्ष पद के अलावा पार्षद पद के चुनाव में कांग्रेस ने अपना दबदबा कायम रखा. कांग्रेस ने 15 वार्डों में से 10 जगह पर जीत दर्ज की. सीधी जिले की मझौली नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की रूबी सिंह ने जीत हासिल की है. हालांकि, पार्षद के 15 पदों में से पांच पर भाजपा, चार पर कांग्रेस और छह पर अन्य उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा के प्रहलाद बंधवार ने जीत दर्ज है, जबकि शाजापुर में कांग्रेस की शीतल भट्ट ने भाजपा की संगीता भंडावत को अध्यक्ष पद के चुनाव में शिकस्त दी. रतलाम जिले के धामनोद में कांग्रेस की उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. टीकमगढ़ जिले की ओरछा नगर परिषद में कांग्रेस की राजकुमारी यादव ने जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा की उम्मीदवार को 132 वोटों से हराया. इसके अलावा पार्षद चुनावों में भी कांग्रेस उम्मीदवार आगे हैं.
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।