ताज़ा ख़बर

'मोदी का कैमरा प्रेम, राष्ट्रप्रेम पर भारी'

मास्को। रूस यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक रूसी अधिकारी ने तब टोका जब वह भारत का राष्ट्रगान बजाए जाते समय चल पड़े. और इस पर सोशल मीडिया में नरेंद्र मोदी की आलोचना, उनका बचाव और ज़बर्दस्त मज़ाक चल पड़ा. कई ट्विटर हैंडल के साथ वो ट्रैंड करने लगा. कुछ लोगों ने घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं, जिनमें प्रधानमंत्री को चलते हुए दिखाया गया है. फ़िल्मकार शिरीष कुंदेर ने ट्वीट किया, "मोदी जी को लगा कि राष्ट्रगान उनकी हीरो जैसी चाल के सम्मान में बैकग्राउंड म्यूज़िक की तरह बजाया जा रहा है." कुछ लोगों ने ट्वीट किया कि "अब भक्त जुट पड़े हैं कई ऐसे पुराने वीडियो खोजने में, जिनमें मनमोहन सिंह राष्ट्रगान के वक़्त चलते नज़र आ जाएं." "अगर मोदी का नाम नूर मोहम्मद होता तो राम माधव इस घटना पर अब तक इंटरनेट तोड़ चुके होते." "मोदी का कैमरा प्रेम, राष्ट्रप्रेम पर भारी पड़ गया." शाहिद सिद्दीक़ी ने लिखा, "कुछ दिन पहले एक परिवार को राष्ट्रगान पर खड़े न होने के लिए एक सिनेमाहॉल से बाहर निकाल दिया गया था. अब क्या बोलेंगे मोदी भक्त?" लेकिन कुछ लोग इस घटना पर नरेंद्र मोदी के पक्ष में भी खड़े हैं. संतोष कुमार फ़ेसबुक पर लिखते हैं, "रूसी अधिकारी ने प्रधानमंत्री जी को आगे बढ़ने का इशारा किया था, तब वो आगे बढ़े. तिल का ताड़ बनाया जा रहा है." फ़ातिमा ख़ान लिखती हैं, "राष्ट्रगान के सम्मान पर मोदी की नसीहतें देने वाले लोगों ने क्या ख़ुद कभी राष्ट्रगान का सम्मान किया है?." भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मॉस्को में मोदी के पहुँचने के बाद उन्हें नुकोवा एयरपोर्ट पर रूसी सेना की ओर से गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया जा रहा था. तभी भारत का राष्ट्रगान 'जनगणमन' शुरू हुआ लेकिन तब तक प्रधानमंत्री चलने लगे. इसे देखकर एक रूसी अफ़सर ने गरिमामय ढंग से उन्हें टोका. इसके बाद मोदी वापस गए और सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए. असल में मोदी एक रूसी अधिकारी की भावभंगिमा के बाद चल पड़े थे. परंपरा के मुताबिक़ राष्ट्रगान बजाए जाते समय सावधान की मुद्रा में खड़ा होने की उम्मीद की जाती है. भारत-रूस की सालाना शिखर वार्ता में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस गए हैं. जहां उनकी मुलाक़ात राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से हुई. मुलाक़ात को कामयाब बताया जा रहा है.
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: 'मोदी का कैमरा प्रेम, राष्ट्रप्रेम पर भारी' Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in