काबुल। काबुल शहर के मध्य में गोलीबारी और भीषण कार बम विस्फोट के बाद अफगान अधिकारियों ने बताया कि स्पेन के दूतावास पर आतंकियों ने हमला किया। हताहतों की संख्या के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। मैड्रिड में विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, दूतावास पर हमला हुआ। हम जानकारी जुटा रहे हैं। ’’ काबुल पुलिस ने इस सूचना की पुष्टि की। मध्य काबुल के शेरपुर स्थित दूतावास में शाम में व्यस्त समय में जोरदार कार बम विस्फोट हुआ। सरकार और विदेशी केंद्रों को निशाना बनाकर तालिबान आतंकियों का हमला बढ़ता जा रहा है। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन कहा है कि निशाना एक विदेशी अतिथि गृह था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या अतिथि गृह दूतावास परिसर के भीतर है। स्पेन की न्यूज एजेंसी यूरोपा प्रेस ने सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि राष्ट्रपति मारिआनो राजॉय को सूचना दी गई है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।