हरिद्वार। बाबा रामदेव की मुसीबतें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं क्योंकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी जांच के लिए उनके आकाश योग प्रोड्क्टस सिदकल द्वारा उत्पादित आटा नूडल्स के नमूने ले गये हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी आकाश योग प्रोडक्टस से दो नमूने ले गये हैं। आकाश योग प्रोडक्ट्स आटा नूडल्स का उत्पादन करता है और इन उत्पादों की उत्तराखंड और देश के अन्य हिस्सों में आपूर्ति करता है। जोशी ने बताया कि इन नमूनों को जांच के लिए रूद्रपुर खाद्य प्रयोगशालाओं में भेजा गया है। उन्होंने कहा,‘‘जांच रिपोर्ट 14 दिन के भीतर मिलने की संभावना है। रिपोर्ट मिलने के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे।’’
देशभर में नेस्ले की मैगी पर प्रतिबंध लगने के बाद बाबा रामदेव ने अपना आटा नूडल्स लांच किया था। हालांकि मीडिया में बाबा रामदेव के नूडल्स के पैकेट में कीड़ा मिलने संबंधी रिपोर्ट भी आई थी। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने हाल में यहां कहा था कि रामदेव के नूडल्स का राज्य में उत्पादन होने के बाद से हरीश रावत सरकार का यह कर्तव्य है कि वह यह सुनिश्चित करें कि यह उत्पाद अच्छा और स्वास्थ्य के लिए ठीक हो। उन्होंने कहा,‘‘हम मीडिया में आई रिपोर्टो का संज्ञान ले रहे हैं। यह लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर मुद्दा है और हम इसे देखेंगे।’’ इस बीच पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्णन ने उत्पाद की गुणवत्ता संबंधी विवादों को खारिज किया है। उन्होंने कहा,‘‘यह केवल हमारी छवि को खराब करने के लिए है। हम हमारे उत्पादों के नमूनों के बारे में चिंतित नहीं है। हमारे उत्पाद हमेशा से अपनी गुणवत्ता के लिए जाने जाते है।’’
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।