ताज़ा ख़बर

युवराज सिंह ने अभिनेत्री हेजल कीच के साथ सगाई की पुष्टि की

मुम्बई। युवराज ने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी और अभिनेत्री हेजल कीच की तस्वीर पोस्ट करके लिखा है कि 'हां मैंने मंगनी कर ली है। भारतीय क्रिकेट स्टार युवराज सिंह की अभिनेत्री हेजल कीच के साथ सगाई होने की खबरें सुर्खियां बनी थीं। खबरें थीं कि इंडोनेशिया के बाली में युवी ने हेजल के साथ सगाई कर ली है लेकिन इस मामले में युवराज सिंह ने मीडिया में आ रही खबरों पर चुटकी भी ली थी। लेकिन अब युवी ने सोशल मीडिया के जरिए खुद इसका ऐलान कर दिया है। युवराज ने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी और अभिनेत्री हेजल कीच की तस्वीर पोस्ट करके लिखा है कि 'हां मैंने मंगनी कर ली है क्योंकि मुझे हेजल कीच में जिंदगी भर के लिए एक दोस्त मिल गया है.. जैसा कि मेरी मां कहती हैं उनकी ही परछाईं।’ युवराज सिंह ने भी अपनी सगाई की बात ट्विटर पर फैन्स को बताई. युवराज ने कहा कि वह फिलहाल केवल क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं और सगाई को लेकर कोई इंटरव्यू नहीं देंगे। 12 दिसंबर को युवराज 34 साल के हो रहे हैं। 33 वर्षीय आलराउंडर युवराज सिंह की निजी जिंदगी तब से चर्चा का विषय बनी हुई थी जबसे हाल में हरभजन सिंह की शादी में हेजल उनके साथ पहुंची थी। ‘बॉडीगार्ड’ सहित अन्य कुछ फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकीं 28 वर्षीय मॉडल हेजल मूल रुप से इंग्लैंड की निवासी हैं. इसके अलावा वह टीवी विज्ञापनों में भी काम करती रही हैं। युवराज और हेजल पिछले कुछ अवसरों पर साथ नजर आ चुके हैं। हाल ही बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा से शादी रचाने वाले हरभजन सिंह की रिसेप्शन पार्टी के मौके पर भी युवराज और हेजल को एक साथ देखा गया था और यह जोड़ी सबके आकषर्ण का केन्द्र भी बनी हुई थी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: युवराज सिंह ने अभिनेत्री हेजल कीच के साथ सगाई की पुष्टि की Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in