ताज़ा ख़बर

अब तो ‘अच्छें दिन’ का मजाक उड़ाने लगे हैं लोग, यूपी में पदयात्रा के दौरान राहुल ने साधा पीएम पर निशाना

सहारनपुर। गन्ना किसानों की मांगों और समस्या ओं को लेकर यूपी के सहारपुर में पदयात्रा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी थी और हमेशा खड़ी रहेगी। इस दौरान उन्हों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हम सूट-बूट का हिंदुस्ता्न नहीं चाहते हैं। हम किसानों, मजदूरों, छोटे उद्यमियों का हिंदुस्ताान चाहते हैं।' उन्होंटने आगे कहा, अब अच्छे दिन की बात पर लोग हंसते हैं। साथ ही पूछा कि कहां आए अच्छें दिन? प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं और मैं किसानों के बीच हूं।' अपने भाषण में राहुल ने उत्तहर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव को भी किसानों की समस्यां के चलते निशाने पर लिया और कहा कि यूपी में अखिलेश यादव की सरकार है। जब वे यहां आए थे तो उन्होंपने कहा था कि मैं नई पीढ़ी का व्यतक्ति हूं और राज्यं में बदलाव लाऊंगा। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अब राज्यै में हालात बदलिए। किसानों के बीच जाइए। गन्नाय किसानों की समस्याू को हल कीजिए। गन्नात किसानों को उनका बकाया दिया जाए और बंद पड़ी चीनी मिलों को खुलवाएं। यूपी में गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान एक बड़ा मुद्दा है। कई चीनी मिलों के बंद हो जाने से गन्ना किसानों की मुश्किलों बढ़ी हुई हैं। इसे उठाने के लिए राहुल गांधी ने छह किलोमीटर की पदयात्रा सहारनपुर के औद्योगिक निगम के इंडस्ट्रियल एरिया से शुरू की। राहुल यहां से भोजपुर गांव से होते हुए गांव हरडाखेड़ी पहुचेंगे। हरडाखेड़ी गांव से राहुल सीकरीकलां गांव जाएंगे, जहां की चौपाल में वो किसानों से मिलेंगे। सीकरीकलां गांव से राहुल पाटनी गांव जाएंगे, जहां वो किसान पंचायत को संबोधित करेंगे। पाटनी गांव से राहुल गाड़ी के जरिए सहारनपुर लौटेंगे और वहां से फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अब तो ‘अच्छें दिन’ का मजाक उड़ाने लगे हैं लोग, यूपी में पदयात्रा के दौरान राहुल ने साधा पीएम पर निशाना Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in