सारंग उपाध्याय,
मुंबई। ईद हो या दिवाली बॉलीवुड में त्योहारों की रौनक के साथ बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्मों का रिलीज होना पिछले कुछ सालों में आम बात हो गई है। बात बीते साल की करें, तो बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को रिलीज किया था और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। ऐसे ही अभी तक ईद पर अपनी फिल्में रिलीज करने वाले बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान इस बार दिवाली के मौके बड़े बजट की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' लेकर आ रहे हैं। कमाल की बात है कि शाहरुख हो या सलमान या अक्षय इनके बड़े बजट की फिल्मों के आगे कोई भी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर अपनी फिल्में रिलीज करने की हिम्मत नहीं कर पाता। यही वजह है कि 'प्रेम रतन धन पायो' के साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन इसी कड़ी में सलमान की फिल्म के साथ एक और फिल्म रिलीज हो रही है रनभूमि।
महज डेढ़ करोड़ में बनी सबसे कम लागत की फिल्म रनभूमि 'प्रेम रतन धन पायो' के सामने एक मात्र फिल्म होगी जो दर्शकों को सिनेमा घरों में विकल्प के रूप में दिखाई देगी। इस बात में कोई दो राय नहीं कि फिल्म की कहानी एक संघर्षशील लड़की की कहानी है जो दर्शकों को भले ही देर से सही सिनेमा हॉल तक खींचने का मादा रखती है। पहले भी देखा गया है और इस तरह से चलन बन चुका है कि बॉलीवुड में छोटे बजट की फिल्में अपनी उम्दा पटकथा, बेहतरीन और कसावट भरे स्क्रीनप्ले, छोटे कलाकारों के मंझे हुए अभिनय के कारण बॉलीवुड में कमर्शियल सिनेमा को टक्कर देने में कामयाब रही हैं। चाहे फिर वो 'मसान' जैसी फिल्म हो या 'पीकू' या फिर पान सिंह तोमर।
ईद हो या दिवाली बॉलीवुड में त्योहारों की रौनक के साथ बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्मों का रिलीज होना पिछले कुछ सालों में आम बात हो गई है। बहरहाल अगर बात रनभूमि की करें तो फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत राठौड़ सूरज बड़जात्या जैसे बड़े निर्माता-निर्देशक के बैनर की फिल्म के साथ अपनी फिल्म रिलीज कर रहे हैं। प्रेम रतन को टक्कर देने की बात कर प्रशांत कहते हैं कि मैंने सलमान के साथ काम किया है, वो बड़े स्टार हैं मेरी उनके साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर मैं पिछले ढ़ाई साल से लगा हुआ हूं और ये एक संघर्षशील लड़की की कहानी है। इस फिल्म में 5 गाने हैं, जिसमें से गीतकार अजय गर्ग का एक गाना 'चल दौड़' सरकार के बेटी बचाओ अभियान जैसे संवेदनशील मुद्दे को सपोर्ट करता है। ये गाना बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। ये हमारी फिल्म का लीड सॉन्ग है। ये बहुत ही कम बजट की फिल्म है। और जिस तरह से हर सिनेमा हर वर्ग के लिए होता है उसी तरह कुछ विशेष वर्ग के दर्शकों को ये फिल्म जरूर पसंद आएगी। 'प्रेम रतन धन पायो' के मुकाबले 'रन भूमि' एक बेहद छोटे बजट की फिल्म है, लेकिन मजबूत कंटेट की फिल्म है। लड़कियों के साथ हर स्तर पर होने वाले भेदभाव को रेखांकित करती 'रन भूमि' एक स्कूली बच्ची की कहानी है जो स्कूल की स्प्रिंट दौड़ चैंपियन है और जिसकी प्रतिभा को उसी का कोच उसके लड़की होने की वजह से नकारने की कोशिश करता है। ये दोनों फिल्में अगले गुरुवार को रिलीज हो रही हैं। 'रन भूमि' का निर्देशन प्रशांत सिंह राठौड़ ने किया है जो अब तक 'सिंग इज किंग', 'वेलकम', 'वेलकम बैक' जैसी कई बड़ी फिल्मों के एडिटर रह चुके हैं। प्रशांत का कहना है कि उनकी फिल्म सलमान की फिल्म के मुकाबले आ जरूर रही है, लेकिन दोनों का जॉनर बिल्कुल अलग है। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।