नई दिल्ली। बीजेपी की करारी हार पर पार्टी के अंदर नेतृत्व के खिलाफ आवाज़े तेज़ हो रही हैं। संघ प्रमुख के आरक्षण के मुद्दे पर दिए बयान से बिहार में नुक़सान हुआ, ये मानना है बिहार से बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण का। उन्होनें कहा है कि पिछड़े-दलित घबरा गए और बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन अब वो अपने इस बयान पर संभलते नज़र आए। जब हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडे ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हार पर पार्टी में चर्चा होगी और अगर उनसे पार्टी पूछेगी तो वे बताएंगे।
दरअसल, बिहार में बीजेपी की हार के बाद पार्टी में उठ रहे बदावती सुरों के बीच बिहार से पार्टी सांसद हुकुमदेव नारायण ने इस चुनावी नतीजों पर कहा था कि मोहन भागवत के आरक्षण पर दिए गए बयान से पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में मोहन भागवत का बयान आया, जिससे पिछड़ा, दलित समाज हिल गया। उन्होंने आगे कहा, पीएम के प्रति दलित समाज की आस्था है, लेकिन लोगों के मन से डर नहीं निकाल सके। मोहन भागवत के बयान पर पिछड़ी जाति उत्तेजित हुईं। उन्होने तो यहां तक कह डाला कि बीजेपी को इतनी सीटें आ गईं वो ही बहुत है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।