ताज़ा ख़बर

बोले शरद यादव, गाय की पूंछ पकड़कर सत्ता में आना चाहती है बीजेपी

सहरसा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद शरद यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गाय की पूंछ पकड़कर बिहार में सत्ता हासिल करना चाहती है। यादव ने मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय भीरकी बाजार के मतदान केन्द्र संख्या 186 पर मतदान करने के बाद बताया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय है। महागठबंधन दो तिहाई मतों से सरकार बनायेगी। जदयू अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री ने जितनी रैलियां की उसका लाभ महागठबंधन को मिला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी गाय की पूंछ पकड़कर बिहार की सत्ता पर कब्जा करना चाहती है। जदयू नेता ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश वासियों को पाकिस्तानी कहकर अपमान किया है। जनता इस अपमान का बदला महागठबंधन के पक्ष में वोट देकर ले रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं का यह बयान काफी निदंनीय है। यादव ने फिल्म अभिनेता शाहरूख खान पर बीजेपी नेताओं द्वारा दिये गये बयानों की निंदा की। उन्होंने कहा कि शाहरूख खान एक कलाकार है और उन्हें करोड़ों भारतीय का प्यार मिला हुआ है। जदयू नेता ने कहा कि समाज निर्माण में साहित्यकार, कलाकार, वैज्ञानिक एवं समाज सेवी समेत अन्य लोगों का अहम भूमिका रहती है। बीजेपी ने अपने करतूतों से उक्त सभी लोगों को अपमानित किया है। यहीं कारण है कि साहित्यकार और वैज्ञानिक अपने सम्मान में दिये गये पुरस्कारों को वापस कर रहे है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बोले शरद यादव, गाय की पूंछ पकड़कर सत्ता में आना चाहती है बीजेपी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in