देवरिया। बनकटा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से 3 छात्रों की मौत हो गई। ये सभी छात्र कोचिंग में पढ़ने भाटपाररानी जा रहे थे। स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर गोरखपुर की तरफ जाने वाली सवारी गाड़ी खड़ी थी। तीन नंबर से गरीबरथ सिवान की तरफ जा रही थी। तीनों छात्र लाइन नंबर दो पर खड़े होकर देखने लगे। इसी दौरान सीवान की ओर से छपरा मथुरा एक्सप्रेस आ गई। कुहासे के कारण छात्र टेन को नहीं देख सके और इसकी चपेट में आ गए। मरने वालो में राकेश गौड़ (18 वर्ष) पुत्र अशोक गौड़, निवासी बसनहरिया, पवन कुमार (17वर्ष पुत्र) बलराम, निवासी जगदीशपुर और बनकटा थाना क्षेत्र का संजीव कुशवाहा (16 वर्ष) शामिल हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।