मुंबई। थ्रिलर और हॉट सीन से भरी फिल्म 'हेट स्टोरी 3' के ट्रेलर और गानों को भले ही लोग करोड़ों बार देख चुके हो, लेकिन इस फिल्म के चक्कर में लीड एक्ट्रेस जरीन खान को अपने फैंस की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है।जरीन का ऐसा अवतार पहले कभी देखने को नहीं मिला। उन्होंने अब तक बोल्ड सीन से परहेज कर रखा था, लेकिन "हेट स्टोरी 3" में उनके इंटिमेट सीन दर्शकों के गले नहीं उतर रहे हैं।
ट्रेलर के बाद इसका पहला सॉन्ग 'तुम्हे अपना बनाने का' रिलीज हुआ। ट्रेलर की तरह फिल्म के सॉन्ग 'तुम्हे अपना बनाने का' में भी शरमन और जरीन के इंटिमेट सीन दिखाए गए हैं। जरीन को इस तरह के सीन करते देख उनके फैंस में काफी गुस्सा है, जो जरीन के फेसबुक अकाउंट पर देखा जा सकता है। फेसबुक पर फैंस उन्हें इस फिल्म में बोल्ड सीन देने के लिए जमकर खरी-खटी सुना रहे हैं। ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि ये कहानी दो बिजनेसमैन और उनके पावर की है। इसमें करण शर्मन से बिजनेस के लिए उनकी वाइफ के साथ एक रात बिताने की बात करते हैं। इसमें शरमन जोशी, जरीन खान, करण सिंह ग्रोवर और डेजी शाह नजर आएंगे। करण इससे पहले "अलोन" में हॉट सींस दे चुके हैं, लेकिन शर्मन, जरीन और डेजी का ये अवतार काफी अलग है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।