ताज़ा ख़बर

ऊँचास्लामाबाद में मिट्टी की ढाय में दबकर दो बच्चों की मौत से पसरा सन्नाटा

मैनपुरी। कुसमरा-किशनी थाना के ग्राम ऊँचास्लामाबाद में रविवार की सुबह मिट्टी की ढाय में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई। इससे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। चारों ओर शोक का आलम है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7.30 बजे 12 वर्षीय लवी पुत्री रामनरेश निवासी पढ़ौरा जनपद भिंड जो कि अपनी ननिहाल में भूरे सिंह सेंगर के घर आयी थी, वह सुवह साधन सहकारी बैंक के निकट घर से बिना बताये मिटटी खोदने चली गई। वहीँ गांव का 14 वर्षीय नीरज पुत्र बलराम शर्मा भी मिटटी खोदने आ गया। खोदते समय अचानक मिट्टी की ढाय गिर गयी जिसमे दोनों दब गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन में खुदाई शुरू कर एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों को निकाल कर निजी चिकित्सक के यहाँ भेजा। जहा से लवी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जबकि चिकित्सकों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। बाद में जिला अस्पताल में लवी को भी मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मौके पर दमकल सहित कई थानों की पुलिस व सीओ तथा एसडीएम पहुंचे। नीरज, शिवांशु, सुमित, शिवम्, सचिन ये बच्चे वहां से हटे ही थे की ये हादसा हो गया। यदि दो मिनट ये बच्चे और रुक जाते तो इनकी जाने भी जा सकती थी।
रिपोर्टः दयाशंकर तिवारी
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ऊँचास्लामाबाद में मिट्टी की ढाय में दबकर दो बच्चों की मौत से पसरा सन्नाटा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in