नई दिल्ली। आईबी व अन्य खुफिया एजेंसियों ने उत्तरप्रदेश पुलिस के साथ कुछ ऐसे इंटरसेप्ट साझा किए हैं, जिनसे जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन कई शहरों में स्लीपर सेल को सक्रिय करने का प्रयास कर रहे हैं। इनका मुख्य उद्देश्य दादरी व मैनपुरी जैसी हिंसक घटनाओं के साए में खौफनाक वारदातों को अंजाम देना है। इस जानकारी के बाद पूरे राज्य में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक उसके पास पांच पेज का वह इंटरसेप्ट भी है, जो यूपी पुलिस के साथ आईबी व अन्य खुफिया एजेंसियों ने साझा किया है। इन इंटरसेप्ट के मुताबिक विश्व हिन्दू परिषद के नेता अशोक सिंघल व प्रवीण तोगड़िया जैसे लोग आतंकियों के निशाने पर हैं।
जीआरपी के वरिष्ठ एसपी गोपेसनाथ खन्ना ने बताया कि गुरदासपुर मिशन फेल होने के बाद आतंकी संगठन दादरी व मैनपुरी जैसी घटनाओं का फायदा उठाने की कोशिश में हैं। त्योहारी मौसम व पंचायत चुनाव भी चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस-प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। यूपी पुलिस के तमाम आला अधिकारियों को दिए गए इंटरसेप्ट में स्लीपर सेल्स एक-दूसरे के साथ तमाम जानकारी साझा करते पाए गए हैं। इसमें इलाहाबाद के एक शख्स का नाम बार-बार आया है, जो आतंकियों को मदद मुहैया कराता है। बातचीत में एक आतंकी ने किसी महिला पुलिस अफसर को फंसाने की बात भी की है। इंटरसेप्ट को सही माना जाए तो काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या में राम मंदिर परिसर को खास तौर पर निशाना बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने इस मामले से जुड़े दो आतंकियों को अपनी गिरफ्त में भी ले लिया है। सेना और आईबी इलाहाबाद में इनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में इन आतंकियों ने खुलासा किया है कि वे यूपी विधानसभा, इलाहाबाद हाईकोर्ट, कानपुर रेलवे स्टेशन और इलाहाबाद में आर्मी कॉलोनी में हमला करने की योजना बना रहा थे। इसके साथ ही यूपी में इस समय पंचायत चुनाव भी चल रहे हैं साथ ही त्योहारी मौसम भी शुरू हो गया है। ऎसे में आतंकी दादरी मामले का फायदा उठाने की फिराक में हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।