नई दिल्ली। देश पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी अपने इतिहास की सबसे बड़ी आर्थिक तंगी से जूझ रही है। इसके चलते पार्टी सांसदों से कहा गया है कि वे एक माह का वेतन पार्टी फंड में जमा करें। यही नहीं, पूर्व सांसदों से भी चंदा देने को कहा गया है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने पार्टी के सभी 44 लोकसभा और 68 राज्यसभा सांसदों को इस संबंध में पत्र लिखा है। सभी से अक्टूबर के पहले हफ्ते तक एक-एक लाख रुपए जमा करने को कहा गया है। इस संबंध में चर्चा के लिए दिल्ली कांग्रेस प्रमुख पीसी चाको और वरिष्ठ नेता अजय माकण भी सांसदों-विधायकों से मिलेंगे।
कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी स्वीकार कर चुके हैं कि लोकसभा चुनाव की करारी हार के बाद पार्टी को फंड की कमी से जुझना पड़ रहा है। बाद के विधानसभा चुनावों में मिली लगातार हार से संकट बढ़ गया। इस स्थिति के लिए पार्टी उन कारपोरेट घरानों पर आरोप लगा रही है जो सत्ता छिनते ही पार्टी से दूर हो गए। इस खुलासे के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि पार्टी दस साल केंद्र में सत्ता में रही और कई धनी राज्यों में भी उसकी सरकारें रही, ऐसे में धन की कमी क्यों आ रही है। मालूम हो, इस साल फरवरी में ही पार्टी ने सभी सदस्यों के लिए हर साल 250 रुपए चंदा देने का नियम बनाया था।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।