ताज़ा ख़बर

दादरी के बिसाहड़ा गांव जा रहीं साध्वी प्राची को यूपी पुलिस ने रोका

नई दिल्लीस/दादरी। हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची को दादरी के बिसाहेड़ा गांव में जाने से पुलिस ने रोक दिया है। इलाके में धारा 144 लगे होने की वजह से प्राची को गांव से कुछ देर पहले ही रोक लिया गया। वहीं, दादरी मामले में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और बीजेपी के विधायक संगीत सोम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यूपी पुलिस दोनों नेताओं के ख़िलाफ़ धारा 144 तोड़ने के चलते एफआईआर दर्ज़ करने की तैयारी में है। पुलिस ने जो रिपोर्ट तैयार की है, उसमें इन दोनों के अलावा बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का भी नाम शामिल है। ये रिपोर्ट पुलिस की ओर से गौतम बुद्ध नगर के डीएम को सौंपी गई है और अगर इस रिपोर्ट के तहत कार्रवाई की गई तो इन तीनों नेताओं पर एफआईआर हो सकती है। इससे पहले पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार यादव ने कहा था कि तीनों नेताओं (संगीत सोम, महेश शर्मा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी) के खिलाफ रिपोर्ट दायर की गई है, जिन्होंने इस क्षेत्र में निषेधाज्ञा के बावजूद ग्रामीणों को संबोधित किया। नेताओं को जनता को संबोधित करने नहीं, सिर्फ पीड़ित परिवार से मुलाकात की अनुमति दी गई थी। जिला अधिकारी एनपी सिंह ने भी सोमवार को कहा था कि वह इसको लेकर कानूनी राय ले रहे हैं कि सोम के बयान को लेकर क्या कार्रवाई की जा सकती है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गांव का दौरा किया था, लेकिन किसी सभा को संबोधित नहीं किया था। ऐसे में उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की अनुशंसा नहीं की गई है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: दादरी के बिसाहड़ा गांव जा रहीं साध्वी प्राची को यूपी पुलिस ने रोका Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in