मैरवा (सीवान, बिहार)। जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह के पक्ष में सियासी हवा का रूख होता जा रहा है। यहां की राजनीतिक रिजल्ट को प्रभावी ढंग से प्रभावित करने वाले व्यापारियों ने एक स्वर से राणा प्रताप सिंह के समर्थन में न सिर्फ काम करने का निर्णय लिया बल्कि हर हाल में उन्हें चुनाव जीताने का संकल्प लिया। 9 अक्टूबर की देर रात मैरवा के राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित मैरवा व्यापारिक संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की एक अहम बैठक हुई,, जिसमें कई खास निर्णय लिए गए।
तीसरी बार हुई इस बैठक में उपस्थित भारी संख्या में व्यापारी वर्ग के लोगों ने यह मान लिया कि आखिरकार उनका हित राणा प्रताप सिंह के हाथों में ही सुरक्षित रह सकता है। पिछले प्रत्याशियों व नेताओं की चर्चा करते हुए उन्हें निशाने पर लिया गया तथा कहा गया कि उनकी उपेक्षा कारण शहर बदहाली के कगार पर पहुंचता जा रहा है। व्यापारियों ने राणा प्रताप सिंह से यह अपेक्षा की कि वे शहर में अमन-चैन के साथ-साथ व्यापारियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेंगे और शहर के संर्वांगीण विकास के लिए जोर लगाएंगे।
व्यापारियों की अपेक्षाओं पर पूर्णरूप से खरा उतरने का आश्वासन देते हुए अपने जोशीले अंदाज में राणा प्रताप सिंह ने कहा कि बाजार पर अब किसी की कुदृष्टि नहीं पड़ने दी जा जाएगी। व्यापारियों को डराने-धमकाने वालों को कानूनी दायरे में रहते हुए बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव समाज के आन-बान-शान का चुनाव है। इसलिए अपनी मान-मर्यादाओं को सहेजने तथा समृद्धि के लिए उनका समर्थन जरूरी है। बैठक में मौजूद व्यापारी वर्ग ने भी उनकी हां में हां भरी और उन्हें विधानसभा सदस्य बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में उमाशंकर प्रसाद, गोपाल जी बरनवाल, दिनेश जी प्रसाद, शशि बरनवाल, सुभाष गुप्ता, कैलाश प्रसाद, नन्दू नेता, विनोद प्रसाद, सुभाष प्रसाद, अशोक जायसवाल, अशोक बरनवाल, सुभाष वर्मा, बिहारी लाल प्रसाद, अनिल प्रजापति, बब्लू गुप्ता, भोला तुरहा, कन्हैया प्रसाद, पिन्टू गुप्ता, जितेन्द्र जायसवाल, बच्चा प्रसाद, कृष्ण बिहारी जायसवाल, सुभाष जी सोनार, बब्बन जी सोनार, रमेश गुप्ता, भागवत सिंह, राजकुमार, सरफराज अंसारी, राजू अंसारी, शाहनवाज अंसारी, डबलू अंसारी, सद्दाम इमाम, पप्पू इमाम, सोनू जायसवाल, छोटे लाल प्रसाद, जितेन्द्र जायसवाल (क्षीर सागर), मुंशी यादव, घनश्याम जायसवाल, घनश्याम वर्णवाल, श्रीकृष्ण वर्णवाल, सन्नी जायसवाल के अलावा रमेश सिंह समेत भारी संख्या में व्यापारी व नागरिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट व फोटोः सन्नी
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।