जीरादेई (सीवान, बिहार, भारत)। जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में सियासी सरगर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। 8 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह ने क्षेत्र के गांव भरौली, नरीनपुर और जामापुर सहित कई गांवों में जोरदार जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान मतदाताओं ने उन्हें सिर आंखों पर बिठाया तथा उन्हें भारी मतों से जीताने का आश्वासन दिया।
सपा प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह की कई टीमें क्षेत्र में प्रचार अभियान में पूरी शिद्दत से जुटी हुई हैं। जनसंपर्क करने वाली एक टीम का नेतृत्व खुद राणा प्रताप सिंह तथा दूसरी टीम का नेतृत्व स्वामीनाथ सिंह कर रहे थे। राणा प्रताप सिंह ने भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भरौली, नरीनपुर और जामापुर सहित इलाके के कई गांवों में लोगों से मुलाकात कर वोट मांगे तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। इलाके में मिलने वाले जनसमर्थन से उत्साहित राणा प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें हर जाति-धर्म के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसलिए उनकी जीत पक्की है।
वहीं दूसरी तरफ स्वामीनाथ सिंह मुखिया जी के नेतृत्व में भारी संख्या में राणा प्रताप सिंह के समर्थक नौतन क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। इस इलाके के करीब आधे दर्जन गांवों का भ्रमण कर लोगों सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल पर वोट डालने की अपील की गई। जबकि मैरवा रेलवे स्टेशन स्थित बैठका में राणा प्रताप सिंह के बड़े भाई दिग्विजय सिंह और रण विजय सिंह लोगों से मेल मिलाप में जुटे रहे। जनसम्पर्क कर लोगों से वोट मांगने के लिए होने वाले प्रयासों में रमेश सिंह, दीनानाथ सिंह, दारोगा कुमार, विनोद सिंह, दीपू सिंह, रामनरेश तिवारी, अरविन्द सिंह, दिलीप सिंह, शमशुद्दीन, सोनू सिंह, ओमशरण तिवारी, सन्नी आदि का विशेष योगदान रहा।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।