जीरादेई (सीवान, बिहार)। धुंआधार जनसंपर्क अभियान के दौरान मिल रहे व्यापक जनसमर्थन ने समाजवादी पार्टी के जीरादेई क्षेत्र के प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह का हौसला और बढ़ा दिया है। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव लोहगाजर, छितनपुर, मुइया, जामापुर, शिवपुर, खड़गीरामपुर, चांदपाली व मझवलिया में जनसंपर्क के दौरान राणा प्रताप सिंह ने हाथ जोड़कर लोगों से वोट मांगे। राणा प्रताप सिंह के इस विनम्र अंदाज ने सबका दिल जीत लिया। ग्रामीणों ने उनके पक्ष में नारे भी लगाए और साईकिल छाप वाला बटन दबाने का आश्वासन भी दिया।
शुक्रवार की सुबह मैरवा बाजार से जनसंपर्क अभियान की शुरूआत हुई। बाजार के कई मोहल्लों में घर-घर दस्तक देकर राणा प्रताप सिंह ने लोगों को सपा की नीतियों से अवगत कराते हुए 1 नवम्बर को साईकिल के निशान पर बटन दबाने की अपील की। फिर उन्होंने ग्रामीण इलाकों का रूख किया और पगडंडियों के सहारे गांव लोहगाजर, छितनपुर, मुइया, जामापुर, शिवपुर, खड़गीरामपुर, चांदपाली व मझवलिया में पहुंच गए। इन गांवों में राणा प्रताप सिंह को आते देख लोग खुद इनके अभिनन्दन को आतुर नजर आए। गांवों में राणा प्रताप सिंह ने अपनी भावनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि राजनीति उनका पेशा नहीं, जनसेवा करना उनका जज्बा है। विकास कराकर खुशहाली देखने की तमन्ना है। उन्होंने लोगों से सपा के चुनाव चिन्ह साईकिल पर वोट देने की अपील की।
जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ राजेन्द्र शाह, छोटू पटेल, विजय राम, प्रभुनाथ राम, रिजवान अंसारी, गुड्डू सिंह, जाहिद अंसारी, तुलसी पड़ित, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, जगलाल चौधरी, दीपू सिंह, परशुराम ठाकुर, सोनू सिंह, अशोक जायसवाल, अमर राजभर, राजू यादव, यादव, कन्हैया पड़ित आदि मौजूद रहे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।