तुझसे मिलने के बाद
खिल उठा मेरा दिल
जागी नयी उम्मीदें
सज गए सपने
तुझसे मिलने के बाद....
मन ही मन महक गया
कुछ रंग गयी मन की दीवारें
बनी ख्वाहिशों की इमारतें
महल सा सज गया सब कुछ
तुझसे मिलने के बाद....
तन्हाईओं में मुस्कुराने लगी
खामोशियों में गाने लगी
गीत तुम्हारे नाम की
चमक आँखों से झलकने लगी
वो सब महफूज़ है मुझमें तेरा आना
मुझसे मिलना अमानत सा
सहेज कर रख लिया है
अपने भीतर तुझसे मिलने के बाद....
हर लम्हा, हर घडी
मुझमे बस तू ही मौजूद होता है
तुझसे मिलने के बाद...!!!
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।