ताज़ा ख़बर

मुलायम ने पढ़े भाजपा के पक्ष में कसीदे, बिहार में बीजेपी की लहर बताया

नई दिल्ली। समाजवाद पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का भाजपा प्रेम फिर से जाग उठा है। उन्होंने बिहार में भाजपा की लहर का दावा करते हुए कहा कि वे बिहार की सत्ता में बदलाव चाहते हैं। उन्होंने भाजपा की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा, “बिहार में भाजपा की लहर है। बिहार में जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ इसलिए सत्ता परिवर्तन जरूरी है।” एक चुनावी सभा में मुलायम सिंह ने कहा कि चारा घोटाले में पांच साल की सजा होने से लालू को भारी राजनीतिक नुकसान हुआ पर आश्चर्य है कि उन्होंने नीतीश के साथ जाने का निर्णय लिया। मुलायम ने नीतीश को धोखेबाज बताते हुए कहा कि जनता परिवार को एकजुट करने में उन्होंने शुरुआत में तो सहयोग किया पर बाद में धोखा दिया। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पता नहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद की क्या मजबूरी थी कि चारा घोटाला मामले में नीतीश के उनको सजा दिलवाने के बावजूद वह उनके साथ जा खड़े (बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन) हुए। एक चुनावी रैली में मुलायम ने नीतीश के अपने शासनकाल के दौरान किए गए विकास के दावे पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार ने साढ़े तीन साल की अवधि में जितना विकास का काम किया उतना नीतीश अपने दस साल के शासनकाल के दौरान नहीं कर पाए। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बने नीतीश नीत धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन में सपा के लिए पहले एक भी सीट नहीं देने और बाद में छोड़ी गई तीन सीटें राकांपा के अस्वीकार कर दिए जाने पर उक्त सीटों के साथ लालू ने अपनी दो सीटें (कुल पांच) सपा को दी थी जिसे लेने से इनकार करते हुए उसने महागठबंधन से नाता तोड़कर राकांपा सहित चार अन्य दलों के साथ मिलकर तीसरे मोर्चे का गठन कर लिया था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुलायम ने पढ़े भाजपा के पक्ष में कसीदे, बिहार में बीजेपी की लहर बताया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in