ताज़ा ख़बर

हैवान बना पति, पत्नी को ढाई हजार लोगों के साथ सुलाकर कमाए करोड़ों रुपए

पेरिस (फ्रांस)। फ्रांस के रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ ऐसा काम किया जो वाकई शर्मसार करने वाला है। इस शख्स ने पैसे कमाने की खातिर अपनी पत्नी को ढाई हजार से ज्यादा लोगों की हवस का शिकार बनाया और बदले में करोड़ो का बिजनेस किया। फ्रांस में रह रहा यह शख्स पिछले चार साल से अपनी पत्नी से यही काम करवाता आ रहा है और बदले में मोटी रकम कमा रहा है। बताया जा रहा है कि शख्स ने अपनी पत्नी को करीब 2,742 लोगों के साथ सुलाया है और करोड़ों की कमाई की। पुलिस को जब खबर मिली तो आरोपी शख्स सहित महिलो को भी गिरफ्तार किया। महिला को पति के साथ अरेस्ट जरूर किया गया था, लेकिन उसके खिलाफ किसी धारा में केस दर्ज नहीं किया है। महिला के पति को दिसंबर में होने वाली अगली सुनवाई तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है। ब्रिटेन के अखबार ‘द इंडिपेंडेंट’ की खबर के मुताबिक, 54 साल के इस शख्स के नाम का खुलासा कानूनी वजहों से नहीं किया जा सकता, पर कोर्ट की सुनवाई में यह खुलासा हुआ कि इसने यह धंधा 2011 से शुरू किया था। खबरों के अनुसार, इस शख्स ने मेसेज और ईमेल के जरिए हवस के प्यासे ग्राहकों से संपर्क साधा और अपने ही घर में 46 साल की पत्नी को उनके साथ सोने पर मजबूर किया। ग्राहक दिन में तीन बार उसके घर जाते और उस दैरान वह अपने पांच साल के बेटे के साथ घर के बाहर कार में इंतजार करता था। जब ग्राहकों का काम हो जाता तो वह अपने बेटे के साथ घर के अंदर प्रवेश करता था। अभियोजन पक्ष के वकील ने कोर्ट को बताया कि इस शख्स ने अपनी बीवी पर मनोवैज्ञानिक शक्तियों का इस्तेमाल किया, ताकि वह सेक्स करने से मना न कर सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अक्सर ग्राहक वहशियाना हरकतें करते थे, फिर भी महिला विरोध नहीं कर पाती थी। ऐसे में महिला को मजबूरी में दूसरे लोगों के साथ ऐसा करना पड़ा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: हैवान बना पति, पत्नी को ढाई हजार लोगों के साथ सुलाकर कमाए करोड़ों रुपए Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in