पटना। नालंदा इंटरनेशनल स्कूल (महात्मा गाँधी नगर कंकड़बाग पटना) के बच्चों ने धुमधाम से गांधी जयंती मनाया। गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरूआत स्कूल की प्रचार्या नूतन सुन्दरम् ने किया। तत्प्चात स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गांधी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बच्चों ने गांधी जी के उपदेश, आदर्श, सत्चरित्र व उनके क्रिया-कलापों पर अपने-अपने विचार प्रकट किए। गांधी जी के बारे में बच्चों के विचारों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में नैन्सी, कोमल, ज्योति, विवेक, अजय, नितिश, रौनित, रितेश एवं मोनू, आदि ने अपनी मधूर वाणी से काव्यपाठ एवं आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रचार्या नूतन सुन्दरम तथा पुरस्कारों की घोषणा निदेशक सुन्दरम ने किया। अंत में विद्यालय के अभिभावक परशुराम शास्त्री ने विद्यालय के संचालक, प्रचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और अपने आशीर्वचन दिए। अंत में सभी बच्चों ने बापू के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षक एवं शिक्षिका निकिता, रिया, राखी, अमित, प्रणव, नितिन, मयंक, सिधु, सिमरन, पूजा एवं प्रियव्रत कुमार समेत भारी संख्या में बच्चे व अन्य लोग मौजूद रहे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।