ताज़ा ख़बर

इंडोनेशिया में अंडरवर्ल्डस डॉन छोटा राजन गिरफ्तार!

नई दिल्ली। भारत में कई हत्याडओं के केस में वांछित राजेंद्र सदाशिव निखलांजे जिसे दुनिया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के नाम से जानती है, को इंडोनेशिया में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बाली पुलिस के प्रवक्ता हेरी वियानतो ने एएफपी को बताया कि ऑस्ट्रे लियाई पुलिस से मिली एक गुप्तक सूचना के आधार पर इंडानेशियाई अधिकारियों ने रविवार को राजन को सिडनी से बाली के एक चर्चित रिजॉर्ट में जाते हुए हिरासत में लिया। 55 साल का यह गैंगस्टर दो दशकों से फरार था और साल 1995 से ही इंटरपोल ने इसे वॉन्टेड लिस्ट में डाल रखा था। वियांटो ने एएफपी को बताया, हमें कल (रविवार को) एक हत्या के लिए रेड नोटिस के बारे में कैनबरा पुलिस से सूचना मिली थी। हमने कल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। फिर हमें पता चला कि यह शख्स भारत में 15 से 20 हत्याओं को अंजाम दे चुका है। वियानतो ने कहा, 'बाली पुलिस इंटरपोल और भारतीय अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए थे।' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निखलांजे को जल्द ही भारत भेज दिया जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई संघिय पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि कैनबरा में इंटरपोल ने इंडोनेशिया अधिकारियों को अलर्ट किया था, जिसने कि 'भारतीय अधिकारियों के आग्रह पर निखलांजे को गिरफ्तार किया गया।' इंटरपोल की वेबसाइट के मुताबिक, निखलांजे मुंबई का रहना वाला है और वह हत्या और अवैध हथियार रखने एवं उनके इस्तेमाल का आरोपी है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: इंडोनेशिया में अंडरवर्ल्डस डॉन छोटा राजन गिरफ्तार! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in