ताज़ा ख़बर

केजरीवाल ने साइकिल चलाकर की 'कार फ्री डे' की शुरुआत

नई दिल्ली। नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के प्रथम 'कार फ्री डे' के मौके पर आयोजित साइकिल रैली का नेतृत्व किया। उन्होंने इस मौके पर यात्रा को सुरक्षित बनाने की जरूरत पर जोर दिया। इस साइकिल रैली का आयोजन लाल किले से इंडिया गेट तक सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे के बीच किया जाएगा। रैली में केजरीवाल के साथ 100 से अधिक साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर केजरीवाल के साथ उनकी सरकार के मंत्री और अन्य नौकरशाह भी मौजूद थे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर बहुत अधिक भीड़भाड़ है, जिससे शहर में प्रदूषण भी बढ़ रहा है। लोगों को इसमें सुधार करने की जरूरत है। दिल्ली की सड़कों पर रोजाना लगभग 84 लाख वाहन दौड़ते हैं, जिससे यातायात और हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति से निजात पाने में साइकिल मददगार हैं, यहां तक कि उनके जैसे मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए भी यह लाभदायक है। इस रैली में शामिल दिल्लीवासी पुनीत ने सरकार के इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इस रैली को आयोजित करने का आग्रह किया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें शामिल हो सकें।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: केजरीवाल ने साइकिल चलाकर की 'कार फ्री डे' की शुरुआत Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in