मुंबई। बीजेपी और शिवसेना में तकरार बढ़ गई है. बात अब गठबंधन तक जा पहुंची है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना के कई नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से नाराज हैं. यहां तक कि इस्तीफे की पेशकश करने पर भी विचार कर रहे हैं. पार्टी के बड़े हिस्से का मानना है कि यदि मंत्री इस्तीफा देते हैं तो इससे बीजेपी में सख्त संदेश जाएगा. हालांकि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है. इस पर पर आखिरी फैसला वही करेंगे.
बीजेपी और शिवसेना में यह तकरार पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन को लेकर बढ़ी. किताब के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सुधींद्र कुलकर्णी पर काली स्याही पोत दी थी. इसके बाद कुलकर्णी ने स्याही साफ किए बिना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस किताब का विमोचन कर दिया था. मुख्यमंत्री फड़नवीस ने भी कार्यक्रम के लिए सुरक्षा बढ़ा दी थी. शिवसेना के विरोध का सिलसिला पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के शो को लेकर शुरू हुआ था. शिवसेना के विरोध के कारण ही यह शो रद्द करना पड़ा था. लेकिन बीजेपी सरकार ने किताब का विमोचन में दखल देने से मना कर दिया. इसीलिए शिवसेना फड़नवीस से नाराज है. बीजेपी और शिवसेना नगर निगम चुनाव में भी आमने-सामने हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।