मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच तल्खी चरम पर है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरूवार को शिवाजी पार्क में आयोजित दशहरा रैली में भाजपा के खिलाफ जमकर जहर उगला है। उन्होंने भाजपा को राम मंदिर के साथ पाकिस्तान, गौमांस और महंगाई पर घेरा और सवाल किए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर भाजपा नारा लगाती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। उद्धव ने कहा कि शिवसेना जब पाकिस्तान के खिलाफ बोलती है तो भाजपा के पेट में क्यों दर्द होता है। उन्होंने कहा कि राम के पक्के भक्त हो तो पाकिस्तान में घुसकर उसे सबक सिखाओ। उन्होंने पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के कार्यक्रम के विरोध का समर्थन करते हुए कहा कि सीमा पर सैनिक शहीद हो रहे हैं तो गुलाम अली का कार्यक्रम क्यों?
उन्होंने कहा कि देश में गौमांस पर बहस हो रही है। पहले देश को हिन्दू राष्ट्र तो घोषित करो। देश में समान नागरिक कानून लागू करो। उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई पर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि गाय की अपेक्षा महंगाई पर चर्चा करो। सरकार जीवनावश्यक वस्तुओं के भाव पर लगाम लगाने में नाकामयाब है। उद्धव ने हरियाणा में दलित हत्या कांड पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह हत्याकांड कैसे हुआ। उन्होंने वीके सिंह के बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जब सरकार के लोग इस तरह का बयान देंगे तो सरकार पर भरोसा कैसे होगा। उद्धव ने सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही फेंकने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि स्याही फेंकने से नहीं बल्कि दादरी की घटना से देश का अपमान हुआ है। उद्धव ने अपने विरोधियों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब वह महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलते हैं तो विरोधी कहते हैं कि शिवसेना सरकार से कब अलग हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने हमें चुनकर काम करने के लिए सत्ता दिया है। जनता का काम नहीं होगा तो हम सरकार के खिलाफ बोलेंगे। उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पवार शिवसेना को स्वामिभान न सिखाएं। उन्होंने कहा कि पवार ने सोनिया के पांव के नीचे रहकर सत्ता का सुख भोगा है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।