ताज़ा ख़बर

वजन दिवस की सफलता के लिए ट्रेनिंग व होम वर्क

सहारनपुर की डीपीओ आशा त्रिपाठी ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वजन दिवस 07 और 10 सितंबर को निकटवर्ती आंगनवाड़ी केंद्रों पर अपने-अपने बच्चों को ले जाएं और उनका वजन करा कर उनके कुपोषण का स्तर जानें 
मुजफ्फराबाद (सहारनपुर)। जिले में कुपोषित बच्चों की पहचान व उनकी देखभाल करने के लिए सरकारी अमला सक्रिय हो गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में 3 सितम्बर को मुजफ्फराबाद में वजन दिवस को सफल बनाने के लिए संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। बताया गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सात व दस सितंबर को आयोजित वजन दिवस को सफल बनाना है। इस दौरान सहारनपुर की डीपीओ आशा त्रिपाठी ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वजन दिवस 7 व 10 सितंबर को निकटवर्ती आंगनवाड़ी केंद्रों पर अपने बच्चों को ले जाएं और उनका वजन करा कर उसके कुपोषण का स्तर जानें। इसके बाद भी बच्चों को कुपोषण दूर करने के लिए कोई उपाय किया जा सकता है। गर्भावस्था से लेकर पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों की देखभाल करने के लिये चलाई जा रही बाल विकास परियोजना के तहत राज्य पोषण मिशन योजना के अन्तगर्त शुरू की गयी वजन दिवस आयोजित करने के लिये तैयारियां जोरों पर है। डीपीओ आशा त्रिपाठी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण वजन दिवस को बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिये पुरे जनपद को जोन व सेक्टर स्तर पर विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर एक जिला स्तरीय अधिकारी, प्रभारी चिकिसधिकारी व सभी पशुचिकित्सधिकारी की निगरानी में रहेगा ताकि इस महत्वपूर्ण आयोजन का लाभ हर कोई उठा सके। उन्होंने बताया कि साथ ही वजन दिवस के दिन क्या क्या करना है, बच्चों को सेंटर पर आने की सुनिश्चितता जैसे कई बिन्दुओ पर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा.मुकेश वजन लेने के सही तरीके पर प्रकाश डाला।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: वजन दिवस की सफलता के लिए ट्रेनिंग व होम वर्क Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in