नई दिल्ली। कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान पर मोदी सरकार के रुख की भी जमकर आलोचना की। सोनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह टालमटोल करने वाले व्यक्ति बन कर रह गए हैं। पड़ोस में सुरक्षा हालात खराब हुए हैं। पाकिस्तान पर सुसंगत नीति अपनाने की बजाए लगता है कि सरकार ने अपना मन नहीं बनाया कि उसे क्या करना है। दर्दनाक तरीके से साफ हो चुका है कि चुनाव के दौरान किये गए मोदी के अधिकतर वादे ‘हवाबाजी’ के अलावा कुछ नहीं थे। सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार आरएसएस द्वारा निर्देशित और नियंत्रित है, जिसका एजेंडा सब जानते हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वे देश के पहले प्रधानमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साध रहे हैं। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस दिल्ली में लैंड बिल के मुद्दे पर 20 तारीख को रैली करेगी। राहुल गांधी 19 तारीख को बिहार जाएंगे और 21 सितंबर को वृंदालन जाएंगे। सोनिया गांधी का मौजूदा कार्यकाल इस साल के अंत में खत्म हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी पार्टी प्रमुख का ज़िम्मा लेने के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं। पार्टी का एक धड़ा समय-समय पर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करता रहा है। बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव के मद्देनज़र पार्टी नेतृत्व में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है। हाल के दिनों में सचिन पायलट ने भी राहुल को कमान सौंपे जाने की मांग की थी लेकिन फिलहाल ऐसा लगता नहीं है कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपी जाएगी।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।