देहरादून। दशहरा कमेटी (बन्नू बिरादरी) के चुनाव में पूर्व पार्षद संतोख सिंह लगातार छठी बार प्रधान चुने गए। इसके साथ ही महामंत्री योगराज नकरा 'गोगी', कोषाध्यक्ष अमरनाथ आहुजा और पंकज कालड़ा को चुना गया। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इसके बाद दशहरे की तैयारियों पर चर्चा हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि इस बार रथ पर सवार रावण का पुतला बनाया जाएगा। कमेटी के मीडिया प्रभारी संजीव विज ने बताया कि इस बार दशहरा मेला पहले के मुकाबले और भव्य बनाया जाएगा। कई नई झांकियां शामिल की जाएंगी। बताया कि रूपरेखा तैयार करने के लिए कमेटी की अगली बैठक जल्द होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीश विरमानी ने की। इस मौके पर हरीश डोरा, संजय चांदना, रमन अलग, किशन लाल, पप्पू चावला, हरिवंदर मिनोचा, राजपाल सिंह, दीपक ग्रोवर, आशीष नागरथ आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।