मैरवा (सीवान, बिहार, भारत)। बिहार विधान सभा चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मैरवा के व्यापारियों ने इस बार समाजवादी चिंतक व वरिष्ठ समाजसेवी राणा प्रताप सिंह को विधायक बनाने की ठान ली है। व्यापारियों की हूंकार से राणा प्रताप सिंह व उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि महागठबंधन में सीटों के तालमेल के दरम्यान जीरादेई विधानसभा क्षेत्र जदयू के खाते में चला गया, जबकि राजद नेता होने के कारण राणा प्रताप सिंह राजद से टिकट चाह रहे थे। अंततः राणा प्रताप सिंह को टिकट से वंचित रहना पड़ा। थोड़ी देर के लिए तो इनके समर्थकों का उत्साह ठंडा हुआ लेकिन ज्यादा देर तक वह मायूसी व नरमी नहीं रह पायी। नए उमंग व उत्साह के साथ समर्थकों ने उन्हें चुनाव लड़ाने और विधायक बनाने की ठान ली है। खास बात यह है कि सीवान जिले के एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र के रूप में मशहूर मैरवा के व्यापारियों ने बीती रात एक बैठक कर यह तय कर लिया कि चाहे जो हो पर इस बार राणा प्रताप सिंह को ही जनप्रतिनिधि चुनना है। एक स्वर से व्यापारियों ने हूंकार भरी। कहा गया कि अब तक के जितने भी जनप्रतिनिधि हुए हैं किसी ने भी व्यापारियों के हित के बारे में नहीं सोचा है। इतना ही नहीं, मौजूदा प्रत्याशियों के व्यक्तित्व का आकलन भी बड़ी संजीदगी से किया जा रहा है, उनमें सबसे अच्छे और बेहतर राणा प्रताप सिंह ही हैं। अंत में यह निर्णय हुआ कि पूरे जोश-ओ-जुनून से चुनाव लड़ा जाएगा और राणा प्रताप सिंह को विधानसभा का सदस्य बनाया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से संजय कुमार बर्नवाल, नन्दू नेता, अशोक कुमार, सत्येन्द्र, अशोक बजाज मोटरसाइकिल, इकबाल मियां, राजू वेलकम टेलर, राजकुमार गुप्ता, दिलीप सिंह, नथुनी शाह, रामनरेश तिवारी, शमशुद्दीन, अरविन्द सिंह, स्वामीनाथ सिंह, सोनू सिंह, शशि बर्नवाल, रामनाथ जायसवाल, काशी जायसवाल, पशराम, सन्नी, अकबर लालगंज, अशोक जायसवाल, दीनानाथ चौरसिया, रमेश गुप्ता, श्रवण गुप्ता, डा.हरिदयाल प्रसाद, विजय प्रसाद कसेरा, हरिकेश मद्देशिया, भरतजी प्रसाद, मोहनजी बर्नवाल, नीरज कुमार गुप्ता, ब्रजेश कुमार गुप्ता, संतोष जायसवाल, राधेश्याम प्रसाद, राधेश्याम बर्नवाल, राजू जायसवाल समेत भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। अंत में राणा प्रताप सिंह, रण विजय सिंह व दिग्विजय सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
फोटो- सन्नी
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।