मुंबई। चर्चित अभिनेत्री और फिल्म निर्देशक पूजा भट्ट ने अपनी 'लव लाइफ' को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि वह अब अकेली हैं और अकेली ही रहना चाहती हैं। 12 वर्षों के वैवाहिक जीवन के बाद पति मनीष मखीजा से पिछले साल अलग होने वाली पूजा ने ट्विटर पर लिखा कि मेरी लव लाइफ को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर यही कहना चाहती हूं कि मैं अकेली हूं और अकेले ही रहने का इरादा है।
पूजा ने यह भी कहा कि अगर उन्हें कभी प्यार हुआ तो वह इसकी घोषणा खुद करेंगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि अगर इस उम्र में प्यार हुआ, तो मैं ही इस बारे में आपको बताऊंगी। इस बारे में कोई समाचार-पत्र आपको जानकारी नहीं देना वाला है। पूजा ने लिखा कि अफवाहों पर प्रतिक्रिया देकर उनका रुतबा नहीं बढ़ाना चाहती थी, लेकिन ऐसा जान पड़ता है कि मेरी चुप्पी को फालतू बकवास को मेरी स्वीकृति की तरह लिया जा रहा है। पूजा फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'कैबरे' में व्यस्त हैं।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।