ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरू स्वामी दयानंद गिरी नही रहे। यह दुखद खबर ऐसे समय आई जब पीएम मोदी 6 दिन की विदेश यात्रा पर हैं। जानकारी के मुताबिक देर रात तकरीबन 10 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। ऋषिकेश स्थित अपने आश्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार यानी 25 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पीएम मोदी के जीवन में स्वामी दयानंद गिरी का अहम योगदान है।
दयानन्द आश्रम के न्यासी स्वामी शांतात्मानन्द सरस्वती ने यहां बताया कि स्वामी दयानंद ने रात दस बजकर 18 मिनट पर शीशमझाडी स्थित दयानंद आश्रम में ही अंतिम सांस ली । उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उन्हें नियमानुसार समाधि देने पर विचार चल रहा है । इससे पहले, स्वामी दयानंद की सेहत में लगातार आ रही गिरावट के बीच दिन में उन्हें जौलीग्रांट स्थित निजी हिमालयन अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष से यहां शीशमझाडी स्थित दयानंद आश्रम ले आया गया था।
पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे स्वामी गिरि को करीब दस दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था । गत 13 सितम्बर को हीमो डायलेसिस के लिए अस्पताल में भर्ती किये गये स्वामी के स्वास्थ्य में इस दौरान उतार चढाव होता रहा। गत 11 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी स्वयं दयानंद आश्रम गये थे और उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया था।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।