मथुरा। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के 18वें अधिवेशन में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ राजस्थान (जार) ने राजपूताना की ऐतिहासिक नगरी कोटा में शानदार मेजबानी की। इसमें इतिहास में पहली बार एनयूजे (आई) का पूरा चुनाव निर्विरोध साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने राज्य सरकार की ओर से देश भर से आए पत्रकारों का स्वागत किया। अधिवेशन में पत्रकारों और उनके परिवारों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार से इस दिशा में कारगर कदम उठाने तथा मृत पत्रकारों के एक आश्रित को योग्यतानुसार नौकरी दिये जाने की के लिए व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया।
पत्रकारों के दु:ख-दर्द एवं उन्नति के लिए तत्पर संगठन के मंच पर गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी, जार प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्य कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट व अन्य प्रमुख सख्शियतों के साथ जार पत्रिका का विमोचन। इस अधिवेशन में उ़प्र. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट को इस बार भी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का निर्विरोध सदस्य चुना गया है। राष्ट्रीय महामंत्री व उपजा के प्रदेशाध्यक्ष रतन दीक्षित, राजस्थान जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (जार) पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।