ताज़ा ख़बर

शत्रु ने की अब मोदी की तारीफ, कहा-एक्शन हीरो हैं पीएम

नई दिल्ली। पार्टी से नाराज चल रहे और कार्रवाई करने की परोक्ष रूप से चुनौती दे चुके बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पार्टी में कभी लक्ष्मण रेखा पार नहीं की। इस साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें तेज और उर्जावान व्यक्ति एवं एक्शन हीरो बताया। बीजेपी सांसद ने एक निजी टीवी चैनल से कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं। मैं शांतचित्त हूं। सिन्हा ने कहा कि कभी कभी मैं लोगों को उनके बचकानेपन को लेकर आईना दिखाने का प्रयास करता हूं। उसके सिवा आप कभी नहीं कह सकते कि मैने पार्टी लाईन पार की है, मैंने लक्ष्मण रेखा कभी पार नहीं की। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी में इतना परिपक्व और वरिष्ठ हूं कि मैं समझता हूं कि मुझे पार्टी लाईन पार करनी चाहिए या नहीं। और यदि मैंने पार्टी लाईन पार की तो कब की। अबतक ऐसी स्थिति उत्पन्न ही नहीं हुई। इस साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें तेज और उर्जावान व्यक्ति एवं एक्शन हीरो बताया। हाल ही में जेडीयू नेता नीतीश कुमार से सिन्हा की भेंट और उनकी प्रशंसा करने से बीजेपी परेशान है क्योंकि वह उन्हें को अगली बार मुख्यमंत्री नहीं बनने देने का ठान चुकी है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को एलजेपी और एनडीए के लिए अग्नि परीक्षा करार देते हुए सिन्हा ने कहा कि इस सुझाव में उन्हें कुछ गलत नजर नहीं आता कि योग्य, काबिल, स्वीकार्य, सम्मानित और धर्मनिरपेक्ष रामविलास पासवान एनडीए की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हों। फिलहाल पासवान केंद्र में मंत्री हैं। मोदी के डीएनए वाले बयान पर सिन्हा ने कहा कि इससे बचा जाना चाहिए था लेकिन ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया बल्कि कभी कभी जुबान फिसल जाती है। इरादा ऐसी टिप्पणी करने का नहीं था। सिन्हा ने मोदी को एक्शन हीरो बताते हुए कहा कि वह जनता की इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं के प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को नरेंद्र मोदी से बहुत उम्मीदें हैं। और वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उनके इरादे भी बहुत अच्छे हैं। वह उर्जावान, प्रगतिशील और विकासोन्मुखी हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: शत्रु ने की अब मोदी की तारीफ, कहा-एक्शन हीरो हैं पीएम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in