पटना। पीएम मोदी बिहार के बोधगया में हैं। पीएम ने मशहूर महाबोधि मंदिर में पूजा की और बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाया. बोधगया में वे अंतरार्राष्ट्रीय हिंदू बौद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं के साथ सूत्रपाठ भी किया। बोधिवृक्ष के नीचे पीएम ने करीब 15 मिनट तक साधना की। बोधगया में अंतरार्राष्ट्रीय हिंदू बौद्ध सम्मेलन चल रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री गए हैं।
बोधगया में हो रहे इस कानक्लेव में 70 देशों के 220 विदेशी प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसका आयोजन विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन, इंटरनेशनल बुद्धिष्ट कनफेडरेशन तथा टोकियो फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किया है। इस बीच प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर नक्सलियों ने 24 घंटे के मगध बंद का एलान किया था। इसके मद्देनजर काफी संख्या में अर्धसैनिक बल व पुलिस के अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, गृह सचिव आमिर सुबानी और डीजीपी पीके ठाकुर ने लिया। नई दिल्ली में आयोजित 'अंतरराष्ट्रीय हिन्दू-बौद्ध सम्मेलन' में भाग लेने वाले कई देशों के प्रतिनिधि भी उनके साथ आएंगे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।