ताज़ा ख़बर

पति के किसी अन्य महिला से रिश्ते, पत्नी ने फांसी लगाकर दिया जान!

कानपुर। थाना फैथफुल गंज निवासी गुडडू उर्फ हफिजुर्रहमान (40), जो बिरयानी का ठेला लगाता है, कि पत्नी रूबीना (36 ) ने छत के पंखे से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। करीब शाम सात बजे बेटे रेहान उम्र दस साल ने अपनी मा को पंखे से झूलते हुए देखा तो रोते हुए घर वालों को बताया घर वालों ने तुरंत इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। उधर, आसपास के लोगों का दबी जुबान कहना है कि गुड्डू के किसी अन्य औरत से भी संबंध हैं। शायद इसी वजह से रूबीना ने आत्म हत्या की है। थाना अध्यक्ष शरवन यादव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर शव की जाच करवाके पोस्टमाटॆम के लिए भेज दिया। पता चला कि पुलिस के आने से पहले ही गुडडू अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कहीं फरार हो गया। वहीं दबी जुबान से आसपास के लोगों का कहना है कि मृतिका के पति गुडडू का किसी और औरत से संबंध हैं और गुड्डू ने उससे शादी भी कर ली है। इसी वजह से दोनों मे झगड़े होते रहते थे। शायद महिला की आत्म हत्या की वजह घरेलू कलह भी हो सकती है। वैसे पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी तब ही हो पाएगी, जब पोस्टमार्ट रिपोर्ट आ जाए और पुलिस मामले की गहनता से जांच करे।                  प्रस्तुतिः मनिन्दर सिंह मंचला
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पति के किसी अन्य महिला से रिश्ते, पत्नी ने फांसी लगाकर दिया जान! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in