पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रशासन की कमान अब चुनाव आयोग के पास है। इस कड़ी में चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार के कई आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। चुनाव आयोग ने राज्य के गृह सचिव आमिर सुभानी के साथ ही पटना के कलेक्टर और एसपी का भी तबादला कर दिया है। इस कड़ी में और भी कई आईएएस और आईएफएस का भी तबादला तय माना जा रहा है।
इससे पहले चुनाव आयोग ने बुधवार 9 सितंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। बिहार में पांच चरणों में चुनाव होने तय हुए हैं। पहले दौर की वोटिंग 12 अक्टूकबर, दूसरे दौर की 16 अक्टू बर, तीसरे दौर की 28 अक्टूनबर, चौथे दौरे की 1 नवंबर और पांचवें दौर की वोटिंग 5 नवंबर को होगी। जबकि 8 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। बिहार के पांच चरणों के चुनाव में कुल 6.68 करोड़ वोटर मतदान प्रकिया में हिस्साग लेंगे। चुनाव के मद्देनजर अंतरराष्ट्री य सीमा पर खास नजर रहेगी और ऐहतियातन सभी मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी की जाएगी। हर विधानसभा क्षेत्र में दो मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। बिहार में कुल 243 सीटों में से अनुसूचित जाति के लिए 38 और अनुसूचित जनजाति के लिए दो सीटें हैं। चुनाव के लिए 62779 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।