पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो आरक्षण समाप्त कर के दिखाओ। सोशल साइट 'फेसबुक' के अपने वॉल पर तथा ट्वीट कर उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए लिखा, "मैं डरपोक भाजपाइयों को चैलेंज (चुनौती) देता हूं कि तुम आरक्षण खत्म करने को कहते हो, हम इसे आबादी के अनुपात में बढ़ाएंगे। माई का दूध पिया है तो खत्म करके दिखाओ। किसकी कितनी ताकत है, पता चल जाएगा।" बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे लिखा "लालू नली-गली में मिट जाएगा परंतु मुट्ठीभर अभिजात्यों का एजेंडा बहुसंख्यक बहुजनों पर लागू नहीं होने देगा।"
लालू यहीं नहीं रुके उन्होंने ट्वीट किया, "आरएसएस व भाजपा आरक्षण खत्म करने के लिए कितना भी सुनियोजित माहौल बना ले, देश के 80 प्रतिशत दलित व पिछड़ा इनका मुंहतोड़ करारा जवाब देगा।" लालू ने दलितों और पिछड़ों को एकजुट होकर भाजपा और आरएसएस के 'डिजायन' को समझने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा आपका साथ लेकर ही आपको बांट देंगे, फिर लकीर पीटते रहना। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "अभी आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहे हैं फिर आपसे आरक्षण के आधार पर मिली शिक्षा, नौकरी एवं सबकुछ छीन लेंगे।" लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए लिखा, "लोकसभा चुनाव में खुद को पिछड़ा बता कर वोट ठगने वाला, तथाकथित चाय बेचने वाला, हाल ही पिछड़ा बना मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) बताए कि वो अपने 'आका' मोहन भागवत के कहने पर आरक्षण खत्म करेंगे या नहीं?" उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद इन दिनों सोशल साइट पर काफी सक्रिय हैं और विपक्षियों पर निशाना साधने के लिए सोशल साइट के माध्यम से अपनी बात कह रहे हैं। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।