सहारनपुर। राज्य सरकार के निर्देश पर कुपोषण दूर करने का अभियान जोरों पर चल रहा है। जनपद में दूसरे वजन दिवस पर बच्चों का वजन कराने के लिए लोगों में होड़ मची रही। खास बात यह है कि आईसीडीएस व अन्य विभागों के प्रयास से लोगों में कुपोषण के विरुद्ध जागरूकता पैदा हो गई है। यही वजह है कि पहले वजन दिवस 7 सितम्बर की भांति ही आज यानी 10 सितम्बर को भी अभिभावकों में बच्चों का वजन कराकर उन्हें कुपोषण मुक्त करने के लिए उत्साह देखा गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी के अनुसार, जनपद में डीएम पवन कुमार और सीडीओ मोनिका रानी की खास सक्रियता और रूचि की वजह से यह अभियान सफलता की ओर अग्रसर है।
अभियान आरंभ होने से पहले ही डीएम-सीडीओ ने अधिकारियों से कहा था कि कुपोषण मुक्ति अभियान को पूरे शिद्दत से चलाना है। इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस बाबत सर्वप्रथम प्रत्येक बच्चे का वजन कराकर उससे संबंधित फॉर्म जरूर भरवाने व वजन दिवस में रेड रजिस्टर अवश्य बनाया जाने और वजन दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। दूसरे वजन दिवस पर लोगों के उत्साह व इस अभियान की सफलता के बाबत जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में यह दूसरा वजन दिवस पर भी पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने बताया कि आज आरंभ से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक 40 फीसदी से अधिक बच्चों का वजन करा लिया गया था।
उन्होंने बताया कि सीडीओ मोनिका रानी ने जनपद मुख्यालय स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र खनालमपुरा व रहमतनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा जनपद के सरसावा, गंगोह, रामपुर मनिहारन, नकुड़, नानौता व सहरनपुर मुख्यालय ब्लाक में बच्चों का वजन कराया गया। बकौल आशा त्रिपाठी, अभी बच्चों का वजन कराने का कार्यक्रम चल रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
good work....
ReplyDelete