ताज़ा ख़बर

हवालाबाज़ लोग हमारा हिसाब मांग रहे हैं: मोदी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व हिंदी सम्मेलन में शामिल होने भोपाल पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मोदी ने पार्टी को उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की सराहना की। इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पर करारे हमले भी बोले। मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपोर्ट देने के लिए मध्य प्रदेश के लोगों का शुक्रिया। मध्यप्रदेश का नेतृत्व कार्यकर्ता की कसौटी से पनपा हुआ है। कुशाभाऊ ठाकरे मध्य प्रदेश से ही थी जिन्होंने कार्यकर्ताओं को तैयार किया। हम राजमाता विजय राजे सिंधिया को भी याद करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व हिंदी सम्मेलन में शामिल होने भोपाल पहुंचे। लेकिन एयरपोर्ट पर ही मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मध्य प्रदेश की जनता का विश्वास भाजपा में बढ़ता चला जा रहा है और एक के बाद एक चुनाव जीतते जा रहे हैं। चाहे हम पंचायत में हों या पार्लियामेंट में, जनता का विश्वास कभी नहीं तोड़ेंगे। मोदी ने कहा कि एक समय था जब बीजेपी के पास मात्र दो सांसद थे। उस वक्त के पीएम ने हमारा मजाक उड़ाया था। तब 400 सांसदों वाली पार्टी आज 40 पर पहुंच गई है। बीजेपी ने हमेशा अपनी गलतियों से सीखा है। हमने पराजय से जीत का सफर तय किया है। हम देश को नई उंचाइयों पर ले जाएंगे। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि आज देश की जनता के सामने कहना पड़ रहा है कि संसद का सत्र चलने नहीं दिया। सब दल अंत में तैयार हो गए लेकिन एक है जो मानता नहीं है। जनता ने जिनको नकार दिया उनको मैं सार्वजनिक आग्रह करता हूं। जब आर्थिक संकट के वक्त भारत खड़ा हुआ है तो देश को आगे बढ़ने का मौका मिला है, तो उन्होंने आगे बढ़ने से रोक दिया। कल हमें फैसला करना पड़ा कि जो निर्णय लेने वाले थे, वो नहीं ले पाए। और ये बैचैनी क्यों हो रही है मै जानता हूं, एक के बाद एक फैसले से वो बौखला गए हैं। काले धन के कारण जो कानून बना है उससे हवालाबाज़ परेशान हैं, इनके पैरों के नीचे से धरती खिसकती नज़र आ रही है। हम लोकतंत्र की मर्यादाओं का पालन करने के लिए कोई कमी नहीं रहने देंगे, कोई रूकावट आई तो इसे पार करने का फैसला है। केवल उदघाटन करना और फीते काटने वाली सरकार नहीं है, घर-घर जाकर लोगों का दर्द समझने वाली सरकार है। जो सामान्य लोग हैं, उनके लिए अलग से बैंक में कर्ज़ देने की योजना बनाई है। ये सरकार सिर्फ फीते काटने के लिए नहीं है बल्कि हमारे पास योजनाओं को लागू करने के लिए रोडमैप है। LPG की सब्सिडी के लिए लोगों के बैक अकाउंट खुलवाने और उसमें सब्सिडी देने से क्या फायदा हुआ है, मैं बताता हूं। जिन चीज़ों को मैं करता हूं उसका कैसा फर्क पड़ता है, मैं बताता हूं। हमने गैस की सब्सिडी को सीधे जिसका सिलिंडर है, उसके अकाउंट में जाएगा और इससे फर्क ये पड़ा कि सब्सिडी लेने के लिए 5 करोड़ की संख्या कम हो गई। सरकार की तिजोरी में करीब 19 हज़ार करोड़ रुपया जो चोरी हो रहा था बच जाएगा। ये पैसा पहले हवालाबाज़ों की जेब में जा रहा था। तो हवालाबाज़ लोग हमारा हिसाब मांग रहे हैं। इसलिए बिना अखबार की सुर्खियों के देश की बुराइय़ां दूर होती जा रही है, हम काम करते जा रहे हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: हवालाबाज़ लोग हमारा हिसाब मांग रहे हैं: मोदी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in