नई दिल्ली। ऐक्टिविस्ट योगेंद्र यादव को सोमवार देर रात जंतर-मंतर स्थित किसानों के प्रदर्शन स्थल से दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। यादव केंद्र द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल में प्रस्तावित विवादास्पद संसोधनों के विरोध में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसानों द्वारा आयोजित प्रदर्शन में भाग ले रहे थे।
उन्होंने रविवार रात को दिल्ली की सीमा तक 'ट्रैक्टर प्रोटेस्ट' किया था, वहां पुलिस ने उन्हें शहर में प्रवेश करने से रोक दिया था। प्रदर्शनकारियों ने जंतर-मंतर पर अपना प्रदर्शन जारी रखा। स्वराज अभियान संस्था के संस्थापक सदस्य योगेंद्र ने फटे कपड़ों में अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए दावा किया कि उन्हें अरेस्ट किया गया और पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें घसीटा गया औऱ धक्का दिया गया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।