जयपुर। खुद को भगवान कहने वाले ओडिशा के आध्यात्मिक गुरु सारथी बाबा की मौज-मस्ती के तार जयपुर से भी जुड़े हैं। सारथी बाबा जुलाई के अंत में एक महिला के साथ जयपुर आकर ठहरे थे। इस दौरान वह शहर के एमआइ रोड स्थित एक होटल में एक महिला के साथ दो दिन तक एक ही कमरे में रहे और इसके बाद वह उसी महिला के साथ कोलकाता के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि ओडिशा के इस बाबा को कोलकाता की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। उनसे 12 घंटे तक पूछताछ की और बाद में उन्हें कटक ले जाया गया। अब बाबा पुलिस की हिरासत में हैं। ओडिशा पुलिस ने जयपुर पुलिस से भी दो दिन पूर्व संपर्क साधा और यहां से रिकॉर्ड मंगवाया। पुलिस के अनुसार, बाबा के राजस्थान के कई जिलों में शिष्य हैं और बाबा कई बार जयपुर, जोधपुर, उदयपुर आए। उनके साथ हमेशा महिलाएं रहीं। पिछले दिनों बाबा की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल होने के बाद एक टीवी चैनल ने उनकी अश्लील हरकतों का खुलासा किया था। पुलिस के अनुसार, जयपुर की एमआइ रोड स्थित एक ट्रैवल एजेंसी के जरिए बाबा ने दो लोगों के टिकट बुक कराए थे। इन दो लोगों में बाबा के साथ एक महिला का टिकट बुक था। इस टिकट में कोलकाता से जयपुर और जयपुर से कोलकाता की बुकिंग के साथ होटल की बुकिंग भी थी।
कटक से खबर है कि केंद्रापड़ा के बाबा सारथी उर्फ संतोष राउल को शनिवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है। इसी के साथ पिछले तीन दिन से अशांत केंद्रापाड़ा की स्थिति में भी सुधार आया है। क्राइम ब्रांच की विशेष टीम कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को सुबह करीब 4:45 बजे बाबा सारथी और उसके छह सहयोगियों को कटक ले आई। सभी को पुलिस मुख्यालय परिसर में मौजूद क्राइम ब्रांच के कार्यालय में रखा गया। बाबा सारथी की गिरफ्तारी को ध्यान में रखकर शनिवार की सुबह से पुलिस मुख्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। इस बारे में खबर लगने के बाद बक्सी बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय के पास बाबा सारथी के खिलाफ प्रदर्शन भी हुआ। पुलिस ने भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए बक्सी बाजार, पुलिस लेन मार्ग पर नाकेबंदी कर दी।
इससे पूर्व क्राइम ब्रांच की टीम ने बाबा सारथी से पूछताछ की। साथ ही आश्रम परिसर में मौजूद स्वागत कक्ष व अन्य कई कमरों में जाकर आश्रम की संपत्ति से लेकर यहां की कमाई व अन्य विषयों के बारे में जानकारी ली। घंटों की पूछताछ के दौरान पुलिस ने दो लाख से अधिक नगद और आधा किलो से अधिक सोना व चांदी के गहनों के साथ कुछ कीमती कागजात जब्त कर लिया। साथ ही आश्रम और उसके अकाउंट को सीज कर दिया है। गौरतलब है कि बाबा सारथी पर ठगी, धोखाधड़ी और जालसाजी के साथ यौन शोषण के कई आरोप लगे थे। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।