ताज़ा ख़बर

महिला आईएएस आफिसर रिजु बाफना इस ‘देश’ से दुखी, कहा- ‘कोई महिला जन्म ना ले यहां’

सिवनी (मध्य प्रदेश)। 'मैं केवल यही दुआ कर सकती हूं कि इस देश में कोई महिला जन्म न ले।' ऐसा यंग आईएएस ऑफिसर रिजु बाफ्ना का कहना है। बाफना ने यह बात फेसबुक पर कही थी। चंद घंटों में ही बाफनी की पोस्ट वायरल हो गई। यौन उत्पीड़न से लड़ने के दौरान मिले अनुभव के आधार पर बाफ्ना ने कहा, 'यहां हर शाख पर उल्लू बैठा है।' बाफ्ना ट्रेनी ब्यूरोक्रेट हैं। इनकी पोस्टिंग मध्य प्रदेश के सिवनी में है। 'अश्लील संदेश' भेजने को लेकर राज्य के मावनाधिकार आयोग के अधिकारी के खिलाफ पिछले हफ्ते यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने वाली आईएएस अधिकारी रिजू बाफ्ना बेहद दुखी थीं। बाफ्ना ने अपनी पोस्ट में कहा था कि उन्होंने मानवाधिकार आयोग के आयोगमित्र संतोष चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। चौबे ने बाफ्ना को अश्लील मेसेज भेजे थे। हालांकि डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर भारत यादव ने चौबे पर तत्काल ऐक्शन लिया और उसे पद से हटा दिया। अपनी दुख की वजह बताते हुए बाफ्ना ने कहा, 'जब अपना बयान दर्ज कराने मैं अदालत पहुंची तो कक्ष में एक वकील भी मौजूद थी। इतने लोगों के सामने बयान देने को लेकर मैं असहज महसूस कर रही थी, इसलिए मैंने उस वकील और दूसरे लोगों को वहां से जाने की गुजारिश की।' इसके बाद वकील ने चिल्लाते हुए उन्हें कहा, 'आप अपने ऑफिस में ऑफिसर होंगी, अदालत में नहीं।' बाफ्ना ने कहा, 'मैंने अपनी चिंता से जज को भी अवगत कराया। जब मैंने न्यायिक मैजिस्ट्रेट से कहा कि उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि यौन उत्पीड़न के मामले में जब कोई महिला अपना बयान दे रही हो तो वहां दूसरे लोग मौजूद ना हों। इस पर जज ने कहा कि आप युवा हैं और इसी वजह से ऐसी मांग कर रही हैं।' इससे आहत बाफ्ना ने कहा कि यह देश महिलाओं की दुर्दशा को लेकर 'असंवेदनशील' बना रहेगा। 'मैं बस यही दुआ कर सकती हूं कि इस देश में कोई महिला ना जन्में। यहां हर कदम पर उल्लू बैठे हैं...' बाफना दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से ग्रैजुएट हैं। इनकी शादी एक साथी आईएएस ऑफिसर से हुई है।                                             प्रस्तुतिः ममता वार्ष्णेय (संपर्क- +91 9329704256) 
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: महिला आईएएस आफिसर रिजु बाफना इस ‘देश’ से दुखी, कहा- ‘कोई महिला जन्म ना ले यहां’ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in