ताज़ा ख़बर

पाक के मोर्टार हमले में पांच भारतीय नागरिकों की मौत

जम्मू। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भारत को आजादी की शुभकामनाएं देने के चंद घंटे में ही पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार बमों से अंधाधुंध गोलाबारी करके कई भारतीय चौकियों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाया। स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को सुबह से सीमा पार से लगातार सातवें दिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर पाक रेंजरों ने नियंत्रण रेखा समेत जम्मू के पुंछ जिले के चार सेक्टरों में अंधाधुंध फायङ्क्षरग की। इन हमलों में सरपंच और एक नौ साल के बच्चे समेत पांच भारतीय नागरिक मारे गए और 22 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शनिवार सुबह जम्मू क्षेत्र में भारतीय चौकियों पर एकतरफा फायरिंग में बच्चे समेत पांच लोग घायल हुए। इसके बाद भारतीय जवानों ने जमकर जवाबी फायरिंग की। पाकिस्तानी फौज ने जम्मू में पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा के बालाकोट सेक्टर में फायरिंग के अलावा मेंढर, सैजियान और मंडी सेक्टरों के नागरिक इलाकों में हमले किए। सेना के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि भारतीय सेना ने इस सभी स्थानों पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान ने बेवजह ही बमबारी और फायरिंग शुरू की थी। हमले में पाकिस्तान ने 60 मिमी और 82 मिमी मोर्टारों और स्वचालित गनों का इस्तेमाल किया। पाकिस्तानी फौज ने फायरिंग शुक्रवार देर रात तीन बजे तक की जो बंद होने के बाद शनिवार सुबह फिर 7.30 बजे शुरू हो गई। जम्मू के पुंछ जिले के मेंढर तहसील के बसोनी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से दागा गया एक मोर्टार बम यहां एक कार पर लगा जिसमें बैठे तीन नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बसोनी के सरपंच केरामत हुसैन, सरकारी स्कूल में शिक्षक अब्दुल रहमान व 17 साल के लड़के मोहम्मद शीराज के तौर पर हुई है। हमले के बाद वहां जमा हुई भीड़ भी पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का निशाना बनी जिसमें बीस लोग घायल हुए। इसके अलावा, हमीरपुर सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में एक नौ साल का बच्चा मोइन खान भी मारा गया। जम्मू के मंडलायुक्त पवन कोतवाल ने बताया कि घायलों को लाने के लिए हमले वाले क्षेत्र में हेलीकाप्टर भेजे गए। घायलों को सरकारी मेडिकल कालेज और जम्मू सिटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस की शुरूआत जम्मू में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग से हुई। ऐसा तब हुआ जब कुछ ही समय पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी। नवाज ने आज फोन पर प्रधानमंत्री मोदी से कहा, 'दोनों देशों के साझा हित हैं और दोनों देशों के बीच मित्रता बढ़ाई जानी चाहिए।' उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त को दिल्ली में दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) द्विपक्षीय बातचीत करने वाले हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पाक के मोर्टार हमले में पांच भारतीय नागरिकों की मौत Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in