ताज़ा ख़बर

सीजफायर उल्लंघन के लिए भारत को ही जिम्मेदार मान रहा पाक

नई दिल्ली। पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने रविवार को सीमा पार से होने वाली गोलीबारी के लिए उल्टे भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी सरकार इसके लिए चिंतित है। शनिवार को पुंछ में पाक की फायरिंग से 6 लोगों की मौत के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने बासित को तलब किया था। पाक की ओर से यह फायरिंग रविवार को भी जारी रही। नई दिल्ली में बैठक से बाहर आने के बाद अब्दुल बासित ने मीडिया से कहा, 'सीजफायर के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान चिंतित है। जुलाई और अगस्त के महीने में सीमा के इस पार से तकरीबन 70 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है। हम निस्संदेह इसे लेकर चिंतित हैं।' पाकिस्तानी हाई कमिश्नर जिस दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मीटिंग में थे, उस दौरान भी जम्मू और कश्मीर के साजियान और मंडी सेक्टर में पाक की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैन्य बलों की ओर से भारी गोलीबारी की वजह से पुंछ जिले में शनिवार को कम से कम छह नागरिकों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं। इस बीच रविवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की है। पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग के चलते दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच 23 अगस्त को प्रस्तावित बातचीत भी खटाई में पड़ सकती है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत के नागरिकों पर फायरिंग करने के बाद उल्टे भारतीय सेना पर फायरिंग का आरोप लगाया है। पाक का कहना है कि भारत की फायरिंग में उसके दो नागरिकों की मौत हो गई है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सीजफायर उल्लंघन के लिए भारत को ही जिम्मेदार मान रहा पाक Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in